20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 साल बाद अब मुकुंदपुर में गूंजेंगी सफेद बाघ टीपू की दहाड़, मिलेगा रघु और सोनम का साथ

सतना। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू सेंटर में तीन साल बाद रविवार को एक सफेद बाघ की आमद हुई है। 6 साल के रॉयल बंगाल टाइगर हरि के बदले नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली से सफेद बाघ टीपू मिला है। मुकुंदपुर में अब सफेद बाघों की संख्या तीन हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Astha Awasthi

Sep 04, 2023

2.png

White Tiger Safari

अब तक रघु व सोनम ही थे। टीपू को जू के नंबर-1 बाड़े में रखा गया है। सेहत की जांच के एक सप्ताह बाद उसे सफारी में छोड़ा जाएगा। टीपू 8 साल 5 माह 16 दिन का है। दिल्ली में उसे मानव प्रेमी माना जाता था। बता दें, हरि का जन्म 2017 में हुआ था। मां की मौत के बाद जंगल में शिकार न कर पाने पर उसे बांधवगढ़ लाया गया। उसे छोड़ने टीम 31 अगस्त को गई थी।

रविवार दोपहर 1 बजे मुकुंदपुर की पांच सदस्यीय टीम 850 किमी सफर तय कर दिल्ली से सफेद बाघ टीपू को लेकर लौटी। टीपू जू के 1 नंबर बाड़े में है।

3 साल बाद मिला बाघ

व्हाइट टाइगर सफारी में सफेद बाघों की संख्या कम हो गई थी। पहले भिलाई से नर रघु-मादा सोनम को लाया गया था। 3 साल बाद अब 1 सफेद बाघ मिला। सफारी का आकर्षण बढ़ेगा।

दिल्ली दिलदार

जू प्रबंधन ने ग्वालियर से 1 मादा सफेद बाघ, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश और नेशनल जूलॉजिकल पार्क नई दिल्ली से 1-1 नर-मादा सफेद बाघ की मांग की थी। दिल्ली ने बड़ा दिल दिखाया और एक बाघ मिला।