2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाते से ट्रांसफर हो गए एक लाख रुपए

पीडि़त ने बैंक प्रबंधन से की शिकायत

less than 1 minute read
Google source verification
One lakh rupees transferred from the account

One lakh rupees transferred from the account

सतना. जिला संयुक्त कलेक्ट्रेट में पदस्थ एक कर्मचारी के बैंक खाते से एक लाख रुपए से ज्यादा की रकम ऑन लाइन ट्रांसफर हो गई। जब इसका मैसेज उपभोक्ता के मोबाइल पर आया तो वह घबरा गया। तुरंत बैंक प्रबंधन के पास गया जिसके बाद जांच कार्रवाही शुरू हुई। लेकिन उपभोक्ता की रकम वापस नहीं लौट सकी।जानकारी मिली है कि कलेक्ट्रेट में पदस्थ संजय कुमार मिश्रा पुत्र भूपेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी सोनवर्षा का बैंक खाता कलेक्ट्रेट स्थित शाखा से संचालित है। गुरुवार की सुबह 11.35 बजे संजय के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके खाते से एक लाख एक हजार 999 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। यह रकम किस खाते में कई इसका जिक्र मैसेज में नहीं था। संजय ने मैसेज देखा तो साथ में काम करने वाले सहयोगियों को बताया। इसके बाद मामला बैंक प्रबंधन के संज्ञान में लाया गया। संजय ने अपनी ओर से लिखित सूचना देते हुए कार्रवाही की मांग की है। ताकि उनकी रकम वापस हो सके।