13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी के ओदश को दिखाया ठेंगा, सटोरियों पर पुलिस की मेहरबानी

सीएसपी ने पकड़ाए सटोरिया तो नहीं भेजा जेल, सटोरियों पर मुंहदेखी कार्रवाही कर रही शहर पुलिस

2 min read
Google source verification
Police gesture on speculators

Police gesture on speculators

सतना. शहरी इलाके में सट्टा खिलाने वाले और इस कारोबार से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाही करते हुए जेल भेजने के आदेश एसपी रियाज इकबाल के हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने कप्तान के आदेश पर पांच दिन में दो सट्आ फड़ में दबिश देते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा। इन सभी पर सट्टा अधिनियम के साथ सीआरपीसी की धारा 151 की कार्रवाही करते हुए जेल भेजा गया। लेकिन जब सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने खुद मौजूद रहकर कोलगवां थाना इलाके से दो सटोरियों को पकड़ाया तो थाना पुलिस ने कप्तान के आदेश को तबज्जो ही नहीं दी। पकड़े गए मुख्य सटोरिया को रात को ही थाने से विदा कर दिया गया और अपना बचाव करने के लिए सटोरिया के गुर्गे को धारा 151 के तहत अदालत में पेश कर दिया। वहां भी पुलिस ने पैरवी नहीं की ताकि उसकी जमानत हो जाए। हुआ भी एेसा ही कुछ आरोपी को जमानत का लाभ मिल गया। इस तरह शहर पुलिस मुंहदेखी कार्रवाही करते हुए सट्टा खिलाने वालों पर मेहरबान है।

खिदमत के बाद छोड़ा

सीएसपी परिहार ने शुक्रवार की रात कोलगवां थाना पुलिस को बुलाकर बढ़इया टोला बिड़ला रोड से नामी सटोरिया कालू गंगवानी और उसके गुर्गे ब्रजलाल विश्वकर्मा को पकड़ा था। दोनों के खिलाफ धारा 4क सट्टा अधिनियम के तहत कार्रवाही की गई। इसके बाद खिदमत करते हुए सटोरिया कालू को थाने से रात को ही छोड़ दिया गया। एसपी की फटकार से बचने के लिए कालू के गुर्गे ब्रजलाल पर शनिवार की सुबह सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाही करते हुए उसे पेश करने अदालत भेज दिया जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपना पक्ष इसलिए नहीं रखा कि उसे जमानत मिल जाए।

इन्हें भेज चुके हैं जेल

इसके पहले 10 मई को सिटी कोतवाली पुलिस ने पुराना पावर हाउस चौक के पास छापा मारते हुए सट्टा खिलाने के आरोपी कल्लू उर्फ राधिका प्रसाद वर्मा पुत्र स्व. राम सिपाही वर्मा (56) निवासी पावर हाउस चौक, रामचंद्र तिवारी पुत्र प्रहलाद तिवारी (41) निवासी ग्राम पटना थाना सभापुर, कमल कुमार वर्मा पुत्र राधिका प्रकसाद उर्फ कल्लू (34) निवासी पावर हाउस चौक, मो. नइम पुत्र नइम मोहम्मद (39) निवासी अस्पताल चौक, पिंटू सोंधिया पुत्र रामकृपाल सोंधिया (36) निवासी धवारी, लोकनाथ रैकवार पुत्र गंगा प्रसाद (49) निवासी अर्जुन नगर पतेरी को गिरफ्तार किया था। इन सभी आरोपियों को जेल भेजा गया था। इसके ठीक चौथे दिन 14 मई को सिटी कोतवाली पुलिस ने ही ग्रीन टॉकीज के पास सट्टा का फड़ चलाने वाले मो. ताहिर पुत्र इदरीश (42) निवासी रामना टोला व इसके गुर्गे गप्पू उर्फ कमरुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन (32) निवासी गोपाल टोला नागौद हाल महुआ बस्ती बिड़ला को पकड़ कर जेल भेजा था।

वर्जन....

एसपी के निर्देश हैं कि सट्टा खिलाते पकड़े गए आरोपियों पर सट्टा एक्ट के अलावा सीआरपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाही कर जेल भेजा जाए। अगर कोलगवां पुलिस ने कार्रवाही नहीं की है तो जांच कराएंगे। सट्टा खिलाने वालों पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। विजय प्रताप सिंह परिहार, सीएसपी