23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

poshan abhiyaan: जन आंदोलन की रिपोर्टिंग में सतना फिसड्डी, मध्यप्रदेश में है 47वां स्थान

पोषण अभियान: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा से हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification
gram sathin

poshan abhiyaan program: poshan abhiyaan jan andolan kya hai

सतना। पोषण अभियान को केंद्र सरकार ने अपने फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल किया है। सही पोषण-देश रोशन, हर घर पोषण त्यौहार जैसे अनेक स्लोगन बनाए गए हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। इसका खुलासा हाल ही में की गई संचालनालय महिला एवं बाल विकास महकमे की समीक्षा से हो रहा है। जन आंदोलन की रिपोर्टिंग में महकमा फिसड्डी साबित हो रहा है। पोर्टल पर गतिविधियों की प्रविष्टि के मामले में सतना प्रदेश में 47वें पायदान पर है।

बता दें कि पोषण अभियान केंद्र सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। जो कि बच्चों, किशोर, गर्भवती, गर्भधात्री को बेहतर पोषक आहार उपलब्ध कराने संचालित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास महकमे द्वारा जन आंदोलन का रूप प्रदान किया गया है। महकमे द्वारा लोगों को पोषण को लेकर जागरूक करने अनेक गतिविधियों संचालित की जा रही हैं। जिनके क्रियान्वयन के बाद महकमे के पोर्टल पर जानकारी दर्ज करनी है।

विन्ध्य के सभी जिले फिसड्डी
जन आंदोलन पोर्टल में गतिविधियों की प्रविष्टि के मामले में विन्ध्य के सभी जिले फिसड्डी साबित हुए हैं। सिंगरौली 64.51 फीसदी लक्ष्य हासिल कर प्रदेश में 22 वें स्थान पर है। रीवा महज 60.48 प्रगति के साथ 29 वें स्थान और सीधी 51.65 फीसदी प्रगति के साथ 43 वें स्थान पर है। विंध्य में सबसे निचले स्थान सतना है। 48.77 फीसदी प्रगति के साथ 47 वें पायदान पर है।

छतरपुर अव्ववल, पन्ना दूसरे पायदान पर
जन आंदोलन के तहत पन्ना जिले को 31332 का लक्ष्य दिया गया था। महकमे ने 7 दिसंबर तक 82.85 लक्ष्य हासिल कर प्रदेश में दूसरे स्थान व 82.95 फीसदी प्रगति के साथ सागर डिवीजन का ही छतरपुर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।

इन गतिविधियों की करनी है रिपोर्टिंग
पोषण रैली, पोषण कार्यशाला, साइकिल रैली, गृृह भ्रमण, नुक्कड़ नाटक, लोक नाटक, पोषण मेला, ग्राम सभा, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक, स्कूल आधारित गतिविधि, समुदायक आधारित गतिविधि गोद भराई, अन्न प्रासन, जन्म दिवस, हाट बाजार, किसान समूह बैठक, पोषण वॉक, स्कूल आंगनबाड़ी में पेयजल, सांझा चूल्हा समूह बैठकसहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।