23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तुर्की का प्याज पहुंचते ही 50 फीसदी गिर गए देसी प्याज के दाम

जनता ने ली राहत की सांस, सब्जी बाजार में विदेशी प्याज 55 तो देसी प्याज 35 रुपए किलो

2 min read
Google source verification
pyaj.jpg

50 फीसदी गिर गए देसी प्याज के दाम

सतना. तीन माह से प्याज के आंसू रो रही जनता के लिए राहत भरी खबर है। मंडियों में देसी प्याज के दाम लुढ़क कर 35 रुपए किलो तक आ गए हैं। शनिवार को सतना की थोक मंडी में सागर का प्याज 35 तो नासिक का ए ग्रेड प्याज 40 रुपए किलो तक बिका। केंद्र सरकार द्वारा तुर्की एवं मिस्र से आयात किए गए विदेशी प्याज का मंडियों में आवक शुरू होने के साथ ही थोक मंडियों में देसी प्याज के भाव50 फीसदी तक गिर गए। थोक प्याज कारोबारियों ने बताया कि तुर्की का प्याज बाजार में 55 रुपए किलो तक बिका, लोकल प्याज के दाम 40 रुपए से भी नीचे आने से विदेशी प्याज का कारोबार अचानक कम हो गया है।

विदेशी प्याज की क्वॉलिटी खराब
25 किलो के कटट्े में आए विदेशी प्याज की गुणवत्ता देशी प्याज के सामने नहीं टिक पा रही। व्यापारियों का कहना है कि विदेश से आयात प्याज आकार में बड़ा है। एक प्याज का वजन 200 ग्राम से भी अधिक है। यह खाने में भी स्वादिष्ट नहीं है। भाव अधिक होने के कारण ग्राहक इस प्याज को लेने को तैयार नहीं हैं। नासिक मंडी से आने वाले ए ग्रेड प्याज के भाव फुटकर मंडी में 50 रुपए तक गिर गए हैं। इसलिए प्याज खाने के शौकीन लोगों को भाव गिरने से राहत मिली है।
अभी और गिरेंगे दाम

प्याज व्यापारियों का कहना है कि नासिक मंडी में नए प्याज की आवक सामान्य हो गई है। विदेशी प्याज की आवक से बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ गया है। इस कारण अगले कुछ दिनों में प्याज के थोक भाव 20 रुपए किलो तक गिर सकते हैं। प्याज के दाम में गिरावट से आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है।

2019 में बना महंगाई का रिकार्ड
वर्ष 2019 प्याज की रिकार्ड तोड़ महंगाई के लिए याद किया जाएगा। बीते साल सतना में लोकल प्याज के दाम 160 रुपए किलो तक बोले गए, जो एक रिकार्ड है। इससे पहले 1996 में सतना में प्याज 80 रुपए किलो तक बिका था। इस वर्ष देश में प्याज का उत्पादन कम होने एवं खरीफ का प्याज बिन मौसम बारिश में खराब हो जाने के कारण तीन माह तक प्याज के भाव देशभर में सुर्खियों में रहे।