28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित 7 नेताओं पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई

स्मार्ट सिटी की दीवार को गंदा करने पर निगमायुक्त ने थमाया नोटिस

less than 1 minute read
Google source verification
Property extortion action against Everest winner Ratnesh Pandey

स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर ने ऐसे किया शहर को गंदा

सतना। स्मार्ट सिटी सतना को स्वच्छ बनाने निगम प्रशासन ने जिन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया , वह शहर की स्वच्छता को स्वयं पलीता लगा रहे हैं। एवरेस्ट विजेता रत्नेश पांडेय सहित शहर के सात नेताओं द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराए गए रंग रोगन पर दीवार लेखन एवं पोस्टर बैनर चिपकाकर सरकारी संपित्त को विरूपित किया गया है।

निगमायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रत्नेश पांडेय सहित 7 नेताओं पर मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम 1984 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि आप ने बिना लिखित अनुज्ञा के सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली संपत्ति को स्याही, रंग या अन्य पदार्थ से लिखकर व पोस्टर बैनर लगाकर विरूपित किया है। जो एक संज्ञेय अपराध है।
इनको थमाया नोटिस
निगमायुक्त ने सपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत जिन लोगों को नोटिस जारी किया है। उनमें पर्वतारोही रत्नेश पांडेय, हरिशंकर तिवारी, बसपा के इंजी रामजी गौतम, बसपा नेता गेदलाल भाईँ, भाजपा नेता व पूर्व पार्षद प्रसेनजीत सिंह तोमर, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी तथा आप नेता संतोष शर्मा शामिल है। इन लोगों ने फ्लाइओवर के पिलर व दीवार पर दीवार पेटिंग करा शहर की संपित्त को विरूपित किया है।

बिना अनुमति पोस्टर बैनर लगाया तो होगी कार्यवाई
निगमायुक्त ने सात लोगों पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करते हुए पार्टी नेताओं एवं व्यापारियों से अपील की है कि वह बिना नगर निगम की अनुमति के शहर में सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर बैनर व दीवार लेखन जैसे कोई भी कार्य न कराए। यदि आगे किसी ने सरकारी संपत्ति को विरूपित किया तो उस पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।