27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM के जन आशीर्वाद यात्रा के स्वागत में ऐसा बैनर कि भाजपाई हो गए चित्त

टूटी सड़क और गंदगी से परेशान व्यापारियों ने पन्नीलाल चौक पर लगाया बैनर

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Jul 18, 2018

Protest Banner photo viral of Jan ashirvad yatra in satna

Protest Banner photo viral of Jan ashirvad yatra in satna

सतना। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर गांव-गांव शहर-शहर जाकर चौथी बार सत्ता में आने का आशीर्वाद मांग रहे है। लेकिन सतना शहर में पहुंचने से पहले व्यापारियों का एक बैनर चर्चा का विशष बना हुआ है।

टूटी सड़क और गंदगी से परेशान व्यापारियों द्वारा लगाया गया ये बैनर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ लिखे बैनर में ऐसी स्मार्ट सिटी नहीं चाहिए, पब्लिक है सब जानती है कचरा... सड़क... इस तरह के स्लोगन लिखे गए है। ये वायरल फोटो जब भाजपा नेताओं के पास पहुंची तो सब चित्त हो गए।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

क्या है मामला
सतना जिले की जनता से जन आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान की यात्रा के मददेनजर कई तरह के बैनर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है। पहला बैनर पन्नीलाल चौक का चर्चा का विषय बना है। दूसरा फेसबुक में अमन तिवारी ने कुछ तस्बीरे वायरल कर सत्ता पक्ष के दावों की पोल खोल दी है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

पहली फोटो जो अमन तिवारी ने दिखाई है उसमें लिखा है राजाओं की नगरी गुंडों का देश जिला सतना मध्यप्रदेश, दूसरा में ढ़ाई करोड़ के हाईटेक रथ पर सवार होकर आशीर्वाद लेने निकले शिवराज चौहान जी, जनता के पैसों का सद उपयोग कोई मामा से सीखे। तीसरी फोटो कीचड़ से सनी हुई जो मारूती नगर की समझ में आ रही है। पूरे वार्डवासी अपने-अपने घरों में कैद है। सत्ता पक्ष के नेता अपने-अपने गुरुर में मस्त है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

मैहर से यात्रा की शुरुआत
उल्लेखनीय है, सतना जिले में दो दिवसीय जन-आशीर्वाद यात्रा के लिए मुख्यमंत्री सतना आए हैं। जिसके लिए वे पत्नी साधना सिंह के साथ रेवांचल एक्सप्रेस बुधवार सुबह मैहर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत हुआ, उसके बाद मुख्यमंत्री रेस्ट हाउस चले गए। लगभग दो घंटे रूकने के बाद करीब 10 मां शारदा दर्शन करने पहुंचे और जन-आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की। उनके साथ प्रभात झा, सुभाष भगत, वीडी शर्मा और विश्वास सारंग, गणेश सिंह सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।