25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान उपार्जन नीति जारी: 15 नवंबर से खरीदी, जिले में तैयारी नहीं

1750 में कामन धान तथा 1770 में फाइन धान खरीदा जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
madhyapradesh election. latest news

Purchase from November, not ready in the district

सतना. खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की नीति शासन ने जारी कर दी है। इसके साथ ही खरीदी प्रक्रिया की समय सीमा भी तय कर दी गई है। इसके अनुसार धान की खरीदी 15 नवम्बर से 15 जनवरी तक होगी। धान का जो समर्थन मूल्य तय किया गया है उसके अनुसार धान कॉमन 1750 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान फाइन 1770 रुपये दर से खरीदी जाएगी। हालांकि नीति जारी होने के साथ ही इसकी समय सीमा भी तय की गई है लेकिन जिले में संबंधित विभागों द्वारा इस संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी है।

पांच दिन होगी खरीदी
धान उपार्जन नीति के अनुसार किसानों से धान की खरीदी ५ दिन सोमवार से शुक्रवार तक होगी। तथा शनिवार एवं रविवार को इन 5 दिनों में शेष रहे स्कंध का परिवहन, भण्डारण, लेखा का मिलान तथा गुणवत्ता विवाद के आधार पर अस्वीकार किए स्कंध का अपग्रेडेशन व वापसी का काम होगा।

तो दोषी होगी समिति
अगर खरीदी केन्द्र में अमानक धान की खरीदी होती है तो इस स्थिति में प्राथमिक दायित्व समिति प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी का होगा। यदि किसान का नान एफएक्यू धान खरीदा जाता है तो समिति प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी से रिकवरी होगी। समिति से प्राप्त नान एफएक्यू उत्पाद को गोदाम में अलग से रखवाया जाएगा। यह स्कंध प्रति शनिवार अपग्रेड करने समिति को दिया जाएगा। इसके लिये घटती, संग्रहण, अपग्रेडेशन तथा परिवहन व्यय समिति द्वारा देय होगा।