सतनाPublished: Feb 09, 2023 07:19:45 pm
Faiz Mubarak
आरक्षक रेलवे स्टेशन पर आई महाकौशल एक्सप्रेस को अटेंड करने जा रहा था। इसी दौरान 3 से 4 युवकों ने आरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया।
सरकार की तमाम सख्तियों और पुलिस के दावों के बावजूद मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि, अब तो बदमाशों पर नकेल कसने वाली पुलिस भी खतरे में है। इसकी बानगी बयां करता एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक आरपीएफ जवान पर ही जानलेवा हमला कर दिया है। आरपीएफ आरक्षक का कसूर ये था कि, संदिग्ध लगने पर उन्होंने बदमाशों से मामूली पूछताछ कर ली थी। इसपर बदमाशों ने आरक्षक पर न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि उनके पास मौजूद डंडा, टार्च, वाॅकी टाकी और मोबाइल फोन भी लूट कर ले गए।