
raksha bandhan video 2018
सतना। हिन्दू पंचांग के अनुसार सभी त्योहारों में राखी का खास महत्व है। भाई-बहनों का यह त्योहार हर साल हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। रक्षाबंधन का पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त से ही शुरू हो जाएगी। लेकिन रक्षाबंधन का पर्व उदया तिथि में मनाया जाएगा। इसलिए, साल 2018 में यह पर्व 26 अगस्त को मनेगा। अब भला राखी जैसे त्योहार हो और गीत-संगीत की बात न हो तो रक्षाबंधन का पर्व अधूरा सा गलता है।
क्योकि भारतीय फिल्मों में बने गाने हमारे जीवन पर रस घोलने का काम करते है। फिर ये गीत अगर किसी खास रिश्ते या मौके से जुड़े हों तो कहना ही क्या। पांच दशकों पहले फिल्मों में बने गाने की चमक आज भी राखी के पर्व पर कायम है। दिल को छू लेने वाले भाई-बहन के प्यार के यह गीत आज भी उतने ही प्रासंगिक है। जितने ये कुछ दशक पहले थे। इस रक्षा बंधन पर हम कुछ ऐसे ही गीत बता रहे है। जो भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता घोलने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
ये है टॉप 5 गानें
1 - भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
फिल्म 'छोटी बहन' का यह गाना न सिर्फ सुनने में बहुत ही नहीं मधुर लगता है बल्कि भाई-बहन की बॉन्डिंग को भी बहुत ही खूबसूरत ढंग से बयान करता है। नंदा, बलराज साहनी के लिए यह गाना गाती हैं।
2 - मेरे भैया, मेरे चंदा
'काजल' फिल्म का मीना कुमार का यह गाना लगभग पांच दशकों से राखी के त्योहार और भाई-बहन के रिश्ते को खास बनाता आया है।
3- बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
धर्मेन्द्र की 'रेशम की डोरी' फिल्म का यह गाना न सिर्फ भावनात्मक है बल्कि फिल्म में इसका काफी महत्व भी है। 1975 से इस गाने के साथ राखी के त्योहार का सफर जारी है।
4- फूलों का तारों का, सबका कहना है
भाई-बहन के प्यार और तकरार को लेकर 'हरे रामा हरे कृष्णा' के इस गाने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इस रक्षा बंधन आपकी बहन आपसे नाराज है तो यह गाना सुनाकर या गुनगुनाकर आप जीत सकते हैं उसका दिल।
5- मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुलहनिया
राजेश खन्ना जब करियर के पूरे उफान पर थे, उस समय 'सच्चा झूठा' फिल्म आई, और उन्हें केयरिंग और प्यारे से भाई के तौर पर स्थापित भी कर गई।
Published on:
19 Jul 2018 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
