
Ramanand was the leader of the proletariat
सतना. अखिल भारतीय समाजवादी संघ के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व सांसद रामानंद सिंह के प्रथम परिनिर्वाण दिवस पर चेंम्बर भवन में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व.रामानंद सिंह के राजनैतिक, समााजिक एवं साहित्यिक उपलब्धियों पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी का शुभारंभ विंध्य की माटी के सपूत को श्रद्धांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह ने रामानंद सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। वह गरीब, मजदूर किसान व सर्वहारा वर्ग के नेता थे। युवा नेताओं को उनके आदर्शो पर चलने की जरूरत है। पूर्व महापौर राजाराम त्रिपाठी ने कहा की रामानंद सिंह संघर्षशील, स्पष्ट वक्ता तथा कर्मठ नेता थे। वह कल्लू की लंगोटी को अमीरों की टाई न बनने देने का संकल्प लिया था। और जीवनभर गरीबों के हितो के लिए लड़ते रहे। पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा की मुझे गर्व है कि रामानंद जैसे संघर्षशील नेता मेरे भी नेता थे और मरते दम तक रहेगे। कार्यक्रम का संचालन बीएल यादव ने किया जबकी अतिथियों का स्वागत सिद्धार्थ सिंह ने किया।
गोष्टी में बाबूलाल सिंह, मनीष तिवारी, गणेश त्रिवेदी, गेंदलाल भाई, बालेश त्रिपाठी, सुरेन्द्र शर्मा, बद्रीनारायण कश्यप, अजीत सिंह, राजेश दुबे, महेन्द्र मिश्रा, सुभाष शर्मा डोली,राजू अग्रवाल, दिलीप आर्य, विनोद, सूर्यपाल सिंह, साजन बसानी, रामनिरंजन सहित भारी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
29 Sept 2019 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
