31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: भाजपा नेता ने CMO को डंडों से पीटा, हालत गंभीर, इंदौर के बाद सतना में दूसरा बड़ा हमला

रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्षहैं राम सुशील पटेल, इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गी ने बैट से पीटा था नगर निगम टीम को

3 min read
Google source verification
Ramnagar BJP Nagar Panchayat president beaten CMO

Ramnagar BJP Nagar Panchayat president beaten CMO

सतना। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि सतना के रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ पर हमला बोल कर सनसनी फैला दी। बताया गया कि परिषद कार्यालय में पहुंचकर सीएमओ देवरत्न सोनी के ऊपर भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने लाडी-डंडों से हमला बोल दिया। लहुलुहान हाल में सीएमओ को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है।

ये भी पढ़ें: Breaking: पुत्र न होने से क्षुब्ध महिला दो बेटियों सहित कुएं में कूदी, दोनों बेटियों की मौत, मां गंभीर

सूत्रों की मानें तो टीआई सतीश मिश्रा को सीएमओ ने कई बार असुरक्षित होने का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन भाजपा नेता के रसूख के आगे सीएमओ की बात को टीआई ने नजरअंदाज कर दिया और शुक्रवार को सीएमओ पर बड़ा हमला हो गया। बता दें कि इंदौर में बैट मार विधायक के बाद मध्यप्रदेश के सतना में डंडा मार नगर पंचायत अध्यक्ष के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां प्रदेशभर के शासकीय सेवक भाजपाइयों की गुंडई से खौफजदा है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य आदमियों ने सीएमओ के ऊपर हुए हमले की निंदा की है।

ये भी पढ़ें: न्यायिक मजिस्ट्रेट के बंगले के बाद मैहर किला से चंदन के पेड़ काट ले गए चोर, किसी को नहीं लगने दी भनक

BJP
Nagar Panchayat president
beaten CMO" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/28/sk_3_4766744-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये भी पढ़ें: जेल प्रबंधन का दोहरा रवैया: शेरा को 21 दिन की काल कोठरी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी प्रदीप सिंह को दी बैरक

आरोपी खुद पहुंचा रिपोर्ट लिखाने
बताया गया कि सीएमओ के केस को कमजोर बनाने के लिए रामनगर से भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने घायल होने का बहाना बताते हुए रामनगर थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया। पुलिस ने सामने भाजपा नेता ने कहा कि सीएमओ देवरत्न सोनी ने ही मेरे साथ मारपीट की है। रामसुशील पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह के इशारे पर हमला किया गया गया है।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

ये भी पढ़ें: रिश्वत देते ही मिली मूल्यांकन की फाइल, सेल्समैन को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा तो घर से भागा उपयंत्री

कल पीएसी की बैठक में दी थी धमकी
परिषद सूत्रों की मानें तो गुरुवार को आयोजित पीएसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि उस वक्त सीएमओ ऑफिस में नहीं थे। आज जब वह अपने कक्ष में बैठे ही थे कि अध्यक्ष पहुंचा और सीधे हमला कर दिया।

सांसद-विधायक का बताया जा रहा करीबी
भाजपा सूत्रों की मानें तो रामनगर से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल स्थानीय सांसद-विधायक का करीबी है। इसलिए वह एक के बाद एक वारदात कर रहा है। पहले भी वह पीएम आवास में हुए घोटाले को लेकर सुर्खियों में था। बडे घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद वह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। इसलिए सीएमओ से उसकी पटरी नहीं बैठ पाती थी। रसूखदार नेता होने के कारण परिषद का छोटा से लेकर बडा कर्मचारी उससे डरता है।

सीएमओ सतना हास्पिटल पहुंचे हैं। सीएसपी उनके बयान लेने गए हैं। उस आधार पर रिपोर्ट लिखी जाएगी। अध्यक्ष भी रामनगर थाने गया हुआ है। घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी चाहे कोई भी क्यों न हो। सीएमओ का कहना है कि अध्यक्ष के उपर गबन के मामले हैं उसको लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
- रियाज इकबाल, एसपी सतना