
Ramnagar BJP Nagar Panchayat president beaten CMO
सतना। भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ कि सतना के रामनगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ पर हमला बोल कर सनसनी फैला दी। बताया गया कि परिषद कार्यालय में पहुंचकर सीएमओ देवरत्न सोनी के ऊपर भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने लाडी-डंडों से हमला बोल दिया। लहुलुहान हाल में सीएमओ को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है।
सूत्रों की मानें तो टीआई सतीश मिश्रा को सीएमओ ने कई बार असुरक्षित होने का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की थी। लेकिन भाजपा नेता के रसूख के आगे सीएमओ की बात को टीआई ने नजरअंदाज कर दिया और शुक्रवार को सीएमओ पर बड़ा हमला हो गया। बता दें कि इंदौर में बैट मार विधायक के बाद मध्यप्रदेश के सतना में डंडा मार नगर पंचायत अध्यक्ष के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जहां प्रदेशभर के शासकीय सेवक भाजपाइयों की गुंडई से खौफजदा है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य आदमियों ने सीएमओ के ऊपर हुए हमले की निंदा की है।
आरोपी खुद पहुंचा रिपोर्ट लिखाने
बताया गया कि सीएमओ के केस को कमजोर बनाने के लिए रामनगर से भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने घायल होने का बहाना बताते हुए रामनगर थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंच गया। पुलिस ने सामने भाजपा नेता ने कहा कि सीएमओ देवरत्न सोनी ने ही मेरे साथ मारपीट की है। रामसुशील पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह के इशारे पर हमला किया गया गया है।
कल पीएसी की बैठक में दी थी धमकी
परिषद सूत्रों की मानें तो गुरुवार को आयोजित पीएसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि उस वक्त सीएमओ ऑफिस में नहीं थे। आज जब वह अपने कक्ष में बैठे ही थे कि अध्यक्ष पहुंचा और सीधे हमला कर दिया।
सांसद-विधायक का बताया जा रहा करीबी
भाजपा सूत्रों की मानें तो रामनगर से भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल स्थानीय सांसद-विधायक का करीबी है। इसलिए वह एक के बाद एक वारदात कर रहा है। पहले भी वह पीएम आवास में हुए घोटाले को लेकर सुर्खियों में था। बडे घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद वह हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर है। इसलिए सीएमओ से उसकी पटरी नहीं बैठ पाती थी। रसूखदार नेता होने के कारण परिषद का छोटा से लेकर बडा कर्मचारी उससे डरता है।
सीएमओ सतना हास्पिटल पहुंचे हैं। सीएसपी उनके बयान लेने गए हैं। उस आधार पर रिपोर्ट लिखी जाएगी। अध्यक्ष भी रामनगर थाने गया हुआ है। घटना के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी चाहे कोई भी क्यों न हो। सीएमओ का कहना है कि अध्यक्ष के उपर गबन के मामले हैं उसको लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
- रियाज इकबाल, एसपी सतना
Published on:
28 Jun 2019 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
