
इंजीनियर के शातिर दिमाग: पहले नाबालिग से 3 साल तक किया दुष्कर्म, शादी की बात आई तो बोली ये बात
सतना. पेशे से एक इंजीनियर नाबालिग लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसकी अस्मत के साथ खेलता रहा। युवक ने शादी के हसीन सपने दिखाकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाए। यह सिलसिला तीन साल तक चला।
नाबालिग ने जब यह बात अपने परिजन को बताई तो शादी के रिश्ते के लिए युवक के मां-बाप से बात की गई। लेकिन, वे मुकुर गए और अपने बेटे का विवाह कहीं और करने की बात कही। शादी से इंकार के बाद नाबालिग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद इंजीनियर फरार हो गया। पुलिस ने बुधवार को आरोपी इंजीनियर को आइपीसी की धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, इंजीनियर रामजी बैस पिता ददोली प्रसाद निवासी मौहरिया थाना रामपुर नैकिन सीधी पर आरोप है कि वह रिश्तेदारी में एक नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर लगातार तीन सालों तक दुष्कर्म करता रहा। लड़की के माता-पिता ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो लड़के ने शादी करने से मना कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी झांसी में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर था।
शादी के सिलसिले में घर आते ही पुलिस ने पकडा
नाबालिग लड़की की रिपोर्ट पर मामले की जांच के दौरान रामनगर टीआई योगेंद्र सिंह जयशूर को पता चला कि आरोपी रामजी बैस झांसी से नौकरी छोड़कर सूरत भाग गया है। उसकी लगातार तलाश की जाती रही थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी शादी के संबंध में घर आया है। सूचना मिलते ही योगेंद्र सिंह जयशूर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ गंगा सिंह, आरक्षक अनिल वर्मा व गणेश कुमरे तत्काल आरोपी के निवास पहुंचे और गिरफ्तार कर लिया गया। उसे मेडिकल के बाद अमरपाटन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इसे जेल भेज दिया गया है।
Published on:
03 May 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
