
लोकायुक्त की रीवा टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को ट्रैप किया।
लोकायुक्त की रीवा टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को ट्रैप किया। टीम ने यहां दबिश देकर सरपंच संजीव सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सतना में चोरहटा पंचायत के सरपंच संजीव सिंह के एक और साथी पंच को भी पकड़ा गया। हालांकि बाद में लोकायुक्त टीम रीवा पर हमला हो गया। उनपर पत्थर बरसाए गए। हमला करने का आरोप सरपंच समर्थकों पर लगाया जा रहा है।
सतना की 143 एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राजीव तिवारी के आवेदन पर ये कार्रवाई की गई। रीवा की लोकायुक्त पुलिस के अनुसार सतना
की जनपद पंचायत रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायत चुरहटा के सरपंच संजीव लोचन सिंह और यहीं के वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साकेत को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
इन दोनों आरोपियोें को ग्राम चोरहटा स्थित पंचायत भवन में पकड़ा गया।
यहां के सरपंच कार्यालय कक्ष में रिश्वत की राशि ₹50,000 के साथ आरोपियों को ट्रेप किया गया।
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि चोरहटा पंचायत क्षेत्र में शिकायतकर्ता की भूमि को समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में 2,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसमें से रिश्वत राशि की प्रथम किस्त 50,000 रुपए रिश्वत लेते आरोपी सरपंच संजीव लोचन सिंह एवं पंंच सुरेश साकेत को रंगे हाथों ट्रेप किया गया।
सरपंच ने सरकारी ज़मीन में NOC के नाम पर ढाई लाख रुपए मांगे थे। पहली किस्त 50 हज़ार लेते समय सरपंच गिरफ़्तार कर लिया गया जबकि पंच को भी आरोपी बनाया। ट्रेपकर्ता अधिकारी और लोकायुक्त कार्यालय रीवा के उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार अपनी टीम के साथ जब लौट रहे थे तो उनपर पथराव किया गया। इस हमले में 12 सदस्यीय टीम ने बमुश्किल अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम जब आरोपी सरपंच को पकड़ने के बाद कार्रवाई के लिए उसे अमरपाटन ले जा रही थी तभी उनके समर्थकों ने लोकायुक्त टीम पर हमला बोल दिया। सरपंच को छुड़ाने की कोशिश करने लगे। टीम बचते हुए गांव से रवाना होने लगी तो पत्थर बाजी भी शुरू हो गई। टीम आरोपी सरपंच को लेकर रीवा चली गई है।
Published on:
20 Sept 2023 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
