
Rewa me bali
रीवा।तीन बेटियों के बाद एक व्यक्ति ने पुत्र के लिए देवी से मन्नत मांगी हुई थी। मन्नत पूरी हो गई और उसने युवक की बलि देवी के सामने दे दी। देवी मंदिर में मिले युवक के शव का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो युवक को मंदिर लेकर आया था और उसने मन्नत पूरी होने पर युवक की बलि दे दी।
तीन बेटियों के बाद बेटे की मन्नत मांगी
बैकुंठपुर थाने के बेढ़ौआ गांव में स्थित देवी मंदिर के समीप 6 जुलाई को युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी। युवक की दूसरे दिन पहचान दिव्यांश कोल 18 वर्ष निवासी क्योंटी के रूप में की है। पुलिस लगातार इस घटना से जुड़े संदेहियों के संबंध में जानकारी जुटा रही थी। उसे घटना दिनांक को आरोपी रामलाल प्रजापति निवासी क्योंटी के साथ देखे जाने की जानकारी मिली। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की तो इस घटना का खौफनाक सच सामने आ गया। आरोपी ने पुलिस को जो जानकारियां दी है उसने खुद पुलिस को भी हैरान कर दिया। आरोपी की तीन पुत्रियां थी और उसने एक पुत्र के लिए देवी से मन्नत मांगी थी। उसकी मन्नत पूरी हो गई और उसे एक पुत्र हुआ था। मन्नत के मुताबिक उसको एक युवक की बलि देवी को देनी थी जिसके लिए वह किसी लड़के की तलाश कर रहा था। घटना दिनांक को युवक उसे बकरियां चराते हुए मिल गया था। सूनसान पाकर वह युवक को अपने साथ बेढ़ौआ गांव में स्थित देवी मंदिर ले आया। यह मंदिर काफी सूनसान स्थान में था जिस पर उसने युवक की ही कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
तंत्रमंत्र का काम करता था आरोपी, बार-बार बदल रहा बयान
आरोपी तंत्रमंत्र का काम करता था और गांव के लोगों के बीच झाड़फूंक करता था। बार-बार अपने बयान बदल रहा है। पुलिस द्वारा उसके द्वारा दी गई जानकारी की तस्दीक कर रही है। वह अलग-अलग जानकारी देकर पुलिस को गुमराह कर रहा है। पुलिस उससे घटना से जुड़े सभी तथ्यों को एकत्र करने में लगी हुई है।
बलि का मामला होने की जताई जा रही थी आशंका
घटना के बाद से ही पुलिस बलि का मामला होने की आशंका जता रही थी। देवी प्रतिमा के ठीक के चबूतरे में उसका गला काटा गया था। घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर पुलिस शुरू से ही नरबलि की आश्ंाका जता रही थी। घटना के पूर्व युवक का गला घोंटने का प्रयास किया गया था। जब वह अचेत हो गया तो देवी प्रतिमा के सामने लाकर उसकी बलि दे दी।
बेढ़ौआ गांव में एक युवक की देवी प्रतिमा के सामने गला काटकर हत्या की गई थी। इस घटना में एक आरोपी को पकड़ा गया है जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने मन्नत पूरी होने पर बलि देने की जानकारी दी है। घटना की लगातार जांच की जा रही है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
नवीन तिवारी, एसडीओपी सिरमौर
Published on:
13 Jul 2022 02:26 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
