20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर भोपाल और दिल्ली से आना हुआ मुश्किल, रेवांचल में 500 तो महाकौशल में 350 वेटिंग

आरक्षित टिकटों को लेकर मारामारी, ट्रेनों में नो रूम की स्थिति

2 min read
Google source verification
Rewanchal Express-Mahakaushal Express waiting list of raksha bandhan

Rewanchal Express-Mahakaushal Express waiting list of raksha bandhan

सतना। रक्षाबंधन में बहन से राखी बंधवाने आने वाले भाइयों को सतना-रीवा आने के लिए ट्रेन में चुनौती भरा सफर तय करना होगा। त्योहार के चलते वैसे मुंबई-हावड़ा रेलखंड की सभी ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में दोगुना इजाफा हुआ है, लेकिन विंध्य के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली व भोपाल से पहुंचने में हो रही है। रक्षाबंधन का पर्व 26 अगस्त को है।

खड़े होकर करना पड़ेगा लंबा सफर
ज्यादातर लोग 24 या 25 को दिल्ली व भोपाल से आने के लिए ट्रेनों में आरक्षण कराए हैं, लेकिन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट देखकर एेसा लगता है कि ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन में खड़े-खड़े लंबा सफर तय करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक रेवांचल और महाकौशल एक्सप्रेस में 24 व 25 अगस्त को आरक्षित टिकटों को लेकर मारामारी है।

स्पेशल ट्रेनों का एलान नहीं
स्लीपर कोच के अलावा एसी कोचों का भी यही हाल है। रेलवे ने अब तक पर्व के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों का एलान नहीं किया है। यदि रोजाना की गाडि़यों में अतिरिक्त कोच नहीं लगाए गए तो ज्यादातर लोगों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ सकती है। यात्रियों को त्योहार में आने के अलावा वापस गंतव्य जाने के लिए भी टिकट की मशक्कत करनी पड़ेगी।

ट्रेनों के हालात
भोपाल से 24 या 25 अगस्त को सतना-रीवा आने की सोच रहे यात्रियों को मायूस होना पड़ सकता है। बताया गया कि रेवांचल एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 24 को 584 व 25 अगस्त को 357 की वेटिंग चल रही है। यही हाल दिल्ली से आने वाली गाडि़यों का भी है। दिल्ली से रोजाना दो गाड़ी महाकौशल व आनंद विहार रीवा सुपरफास्ट हैं, लेकिन अब दोनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। महाकौशल में वेटिंग तीन सौ के पार पहुंच गई है।

स्लीपर की स्थिति
- ट्रेन 12186 हबीबगंज-रीवा रेवांचल सुपरफास्ट
- 24 अगस्त- 584 वेटिंग
- 25 अगस्त- 357

- ट्रेन 12185 रीवा-हबीबगंज
- 26 अगस्त- 103 वेटिंग
- 27 अगस्त- 110
- 28 अगस्त- 157

- ट्रेन 12190 हजरत निजा. जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस
- 24 अगस्त- 329 वेटिंग
- 25 अगस्त- 241 वेटिंग

- ट्रेन 12189 जबलपुर हजरत निजा. महाकौशल एक्सप्रेस
- 27 अगस्त- 110
- 28 अगस्त- 105

- ट्रेन 02185 भोपाल रीवा वीकली
- 25 अगस्त- 182 वेटिंग