23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोटी मेकर टेंडर घोटाला, खास सप्लायर को फायदा पहुंचाने अनोखी शर्तें जोड़ीं, 28 जिलों में बड़ा फर्जीवाड़ा

Roti Maker Tender Scam: मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग में आश्रम, शालाओं, छात्रावास में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक रोटी मेकर खरीदने की तैयारी थी, 28 जिलों को स्थानीय स्तर पर पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया पहुंचाने के निर्देश दिए...लेकिन अफसरों ने यहां भी सेंध लगा दी, खास सप्लायर को फायदा पहुंचाने टेंडर में रखीं ऐसी शर्ते, जानकर चौंक जाएंगे...

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Sanjana Kumar

Jul 22, 2025

Roti Maker Tender Ghotala in MP 28 districts

Roti Maker Tender Ghotala in MP 28 districts(image source: social media)

roti maker tender scam in MP: जनजातीय कार्य विभाग में आश्रम, शालाओं, छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक रोटी मेकर मशीनें खरीदने की तैयारी है। विभाग ने मशीनों का स्पेसिफिकेशन तय कर जिलों को स्थानीय स्तर पर पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। लेकिन 28 जिलों ने इसी निर्देश में सेंध लगा दी। खास सप्लायर को फायदा पहुंचाने के लिए शर्तों में बेतुकी शर्तें जोड़ दीं।

पारदर्शिता टेंडर प्रक्रिया की हकीकत उजागर

--रोटी मेकर मशीन खरीदने के लिए गद्दा सप्लाई या हॉस्टल फर्नीचर का अनुभव अनिवार्य कर दिया।

--इस गड़बड़ी पर जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला ने 28 जिलों के जिला संयोजकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा-मशीनें कन्वेयर बेल्ट युक्त व कॉम्पैक्ट डिजाइन की हों, जो सीधे फूली हुई रोटियां तैयार करें।

--टेंडर में ऐसी शर्त न जोड़ें जिससे प्रतिस्पर्धा सीमित हो। ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। कुछ जिलों ने बीडर के लिए मप्र में 3 साल का सर्विस सपोर्ट अनुभव अनिवार्य किया। इससे छोटे व नए बीडर खुद-ब-खुद बाहर हो गए।