
Roti Maker Tender Ghotala in MP 28 districts(image source: social media)
roti maker tender scam in MP: जनजातीय कार्य विभाग में आश्रम, शालाओं, छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता सुधारने के लिए सेमी-ऑटोमैटिक रोटी मेकर मशीनें खरीदने की तैयारी है। विभाग ने मशीनों का स्पेसिफिकेशन तय कर जिलों को स्थानीय स्तर पर पारदर्शी टेंडर प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए। लेकिन 28 जिलों ने इसी निर्देश में सेंध लगा दी। खास सप्लायर को फायदा पहुंचाने के लिए शर्तों में बेतुकी शर्तें जोड़ दीं।
--रोटी मेकर मशीन खरीदने के लिए गद्दा सप्लाई या हॉस्टल फर्नीचर का अनुभव अनिवार्य कर दिया।
--इस गड़बड़ी पर जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला ने 28 जिलों के जिला संयोजकों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा-मशीनें कन्वेयर बेल्ट युक्त व कॉम्पैक्ट डिजाइन की हों, जो सीधे फूली हुई रोटियां तैयार करें।
--टेंडर में ऐसी शर्त न जोड़ें जिससे प्रतिस्पर्धा सीमित हो। ऐसा हुआ तो कार्रवाई होगी। कुछ जिलों ने बीडर के लिए मप्र में 3 साल का सर्विस सपोर्ट अनुभव अनिवार्य किया। इससे छोटे व नए बीडर खुद-ब-खुद बाहर हो गए।
Published on:
22 Jul 2025 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
