सतना/2 जनवरी 2020 की रात्रि करीब 2 बजे के आसपास हाइवे के लुटेरों ने हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की तर्ज पर एक बार फिर सतना जिले में एटीएम तोड़कर ले जाया गया। ठीक इसी तरह की घटना पूर्व में अमरपाटन में एसबीआई के एटीएम बूथ में हुई थी। तीन माह बाद ठीक उसी तरह की घटना को अंजाम देकर हाईवे के लुटेरों ने सतना पुलिस को ओपेन चेलेंज दिया है। तीन महीने पहले भी पुलिस खाली हाथ थी और दोबारा ऐसे ही घटना होने पर अभी भी लकीर पीटती नजर आ रही है। थ्योरी बताने के अलावा पुलिस के पास न तो गिरोह का कोई ठोस सबूत है और न ही तोड़कर ल जाए गए एटीएम के कोई हिस्सा बरामद कर सके है।