25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनसंख्या विस्फोट पर संघ गंभीर, शाखाएं फिर शुरू करने पर विचार

चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का मंथन

2 min read
Google source verification

सतना

image

Hitendra Sharma

Jul 11, 2021

sangh_serious_on_population_explosion.jpg

सतना. चित्रकूट में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शनिवार को संघ अपने संगठनात्मक विस्तार पर गंभीर दिखा। बैठक में कोरोना काल में बंद शाखाओं को पुन शुरू करने पर विचार किया गया। प्रचारकों से उनके क्षेत्र में हुए संगठनात्मक कार्यों और उसकी बाधाओं पर भी चर्चा की गई, जिसे एक तरीके से सरकार के रिपोर्ट कार्ड के रूप में देखा जा सकता है।

Must See: RSS की चित्रकूट में बड़ी बैठक, UP सहित पांच राज्यों में चुनाव पर होगा चिंतन

हालांकि सरकार के कामकाज पर चर्चा को लेकर आधिकारिक तौर पर चुप्पी साधते हुए सिर्फ संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि संघ जनसंख्या विस्फोट के मामले में भी गंभीर है। इस दिशा में मंथन किया जा रहा है। माना जा रहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश को प्रयोगशाला बनाया जा सकता है। बैठक में अंतरराष्ट्रीय मामलों पर 5 बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ का था। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में हुई इस बैठक में चीन के मामले में भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना की गई।

Must See: चित्रकूट में आरएसएस का मंथन, कोरोना काल में सेवा पर चर्चा

सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ के मामले में प्रांत प्रचारकों ने बात रखी। रविवार को पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर बात होने की संभावना है। बैठक में सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी, राम माधव, सुरेश सोनी आदि मौजूद रहे।

Must See: स्वयं सेवक राष्ट्रवाद का भाव करेंगे जागृत, गिनाएंगे योगी-मोदी की उपलब्धियां

राम मंदिर ट्रस्ट को लेकर भी चर्चा
बैठक के इतर राममंदिर ट्रस्ट को लेकर उठे विवादों पर भी चर्चा हो रही है। ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय॑ गुरुवार को ही चित्रकूट पहुंचे। जिन्होंने संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखा है। वहीं ट्रस्ट के दूसरे सदस्य डॉ अनिल मिश्र भी चित्रकूट में हैं।