
Sanitation team seized 40 kg polythene in Bangla market
सतना. शहर को स्वच्छ रखने के लिए दुकानों में डस्टबिन न रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ निगम प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को स्वच्छता अधिकारी बृजेश मिश्रा के निर्देश पर सहायक स्वच्छता अधिकारी अशोक मिश्रा ने टीम के साथ बसस्टैंड स्थित चूड़ी बाजार में दबिश दी।
टीम ने सभी दुकानों की जांच की। इसमें अधिकांश दुकानों में डास्टबिन नहीं मिली। कई दुकानदारों के यहां छोटी डस्टबिन मिली जो दुकान से निकलने वाले कचरे के लिए अपर्याप्त थी। जांच के दौरान प्लास्टिक दुकानों से 40 किग्रा प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। टीम ने दुकान में डस्टबिन न रखने वााले एवं दुकान के बाहर कचरा डालने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए स्पॉट फाइन लगाया। चूड़ी बाजार से 3750 रुपए वसूले गए।स्वच्छता अधिकारी ने दुकानदारों से दुकान में एक बड़ी डस्टविन रखने तथा सड़क में कचरा न फेकने की अपील की। साथ ही यह चेतवनी भी दी की जो दुकानदार प्रतिबंधित कैरी बैग दुकान में उपयोग करेगा उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Apr 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
