22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतनाः 5 साल में जिले में बढ़े 1.57 लाख मतदाता, 16.89 लाख हुई वोटर संख्या

महिला मतदाताओं के लिंगानुपात में हुई 14 फीसदी की रिकार्ड वृद्धि सबसे ज्यादा मतदाता रामपुर बाघेलान व सबसे कम चित्रकूट विधानसभा में

4 min read
Google source verification
elect.jpg

सतना। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इस बार सतना जिले की 7 विधानसभाओं के चुनाव में कुल 16,89,066 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। यह संख्या गत 2018 में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में दर्ज 15,31,621 मतदाताओं से 1,57,445 ज्यादा है। अर्थात 5 सालों में जिले में मतदाताओं की संख्या में 1.57 लाख का इजाफा हुआ है। अंतिम प्रकाशन के बाद सबसे ज्यादा 2,63,009 मतदाता रामपुर बाघेलान विधानसभा में दर्ज किए गए हैं। सबसे कम 2,19,381 मतदाता चित्रकूट विधानसभा में है।

अमरपाटन में बढ़े सबसे ज्यादा मतदाता

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को किया गया था। उस वक्त जिले में मतदाताओं की संख्या 1639048 थी। जो अंतिम प्रकाशन में बढ़कर 1689066 हो गई। अर्थात प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण में 50018 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए। विधानसभावार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी को अगर देखें तो चित्रकूट में 6935 मतदाता, रैगांव में 5062, सतना में 6456, नागौद में 8560, मैहर में 7705, अमरपाटन में 8682 और रामपुर बाघेलान में 6618 मतदाता नए जोड़े गए।

जेंडर रेसियो में ऐतिहासिक 14 फीसदी की वृद्धि

इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा लिंगानुपात बेहतर करने का लक्क्ष्य लेकर चल रहे थे। उनकी मंशा थी कि ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं के नाम सूची में शामिल हों जिससे कि सतना जिले का लिंगानुपात सम्मानजनक स्थिति में आ जाए। प्रारूप प्रकाशन के वक्त सतना जिले का लिंगानुपात 897.55 था। अर्थात प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं में 897.55 महिला मतदाता थी। लिहाजा बीएलओ सहित पटवारियों को ज्यादा से ज्यादा महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने जोर दिया गया। नतीजा यह रहा कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद लिंगानुपात में 13.53 की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई और आंकड़ा 911.08 पहुंच गया। अब प्रति हजार पुरुष मतदाताओं के बीच 911.08 महिला मतदाता है। यह लिंगानुपात अब जनसंख्या के लिंगानुपात के करीब पहुंच गया। सतना जिले के लिंगानुपात 927 है। आंकड़ों को अगर देखें तो सतना, नागौद और अमरपाटन विधानसभा में मतदाताओं का लिंगानुपात जनसंख्या लिंगानुपात के काफी करीब पहुंच गया है।

आबादी के हिसाब से जिले में मतदाताओं की संख्या बेहतर

चुनाव आयोग का मानना है कि जनसंख्या के हिसाब से कुल 62 फीसदी मतदाता होने चाहिए। आबादी के हिसाब से मतदाताओँ के अनुपात को आयोग ईपी रेसियो कहता है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में ईपी रेसियो 66.33 फीसदी पहुंच गया है। प्रारुप प्रकाशन के वक्त से इसमें 1.97 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। पहले ईपी रेसियो 64.36 रहा। यह सुधार महिला मतदाताओँ की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी की वजह से सामने आया है। विधानसभावार ईपी रेसियो अगर देखें तो चित्रकूट में 67.49, रैगांव में 67.36, सतना में 65.53, नागौद में 66.15, मैहर में 63.85, अमरपाटन में 66.58 और रामपुर बाघेलान में यह आंकड़ा 67.74 तक पहुंच गया है।

55 हजार मतदाताओं के नाम जुड़े तो 13 हजार के नाम कटे

मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत 55513 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जिले में नाम जोड़ने के लिए 56034 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 521 आवेदन रिजेक्ट हुए हैं। विधानसभावार नाम जोड़ने की स्थिति अगर देखें तो चित्रकूट में 6304, रैगांव में 5768, सतना में 7993, नागौद में 9642, मैहर में 9110, अमरपाटन में 9387 और रामपुर बाघेलान में 7309 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। जिले में कुल 13182 मतदाताओं के नाम काटे गए हैंं। विधानसभावार नाम काटने की स्थिति अगर देखें तो चित्रकूट में 264, रैगांव में 1694, सतना में 2348, नागौद में 2539, मैहर में 2320, अमरपाटन में 2197 और रामपुर बाघेलान में 1820 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। सबसे ज्यादा नाम काटने की कार्रवाई नागौद विधानसभा में हुई है। पुनरीक्षण उपरांत 21283 मतदाताओं के नामों में संशोधन हुआ है। यह संशोधन या तो उनकी मतदाता सूची में दर्ज जानकारी में सुधार से संबंधित रहा है या फिर उनका मतदान केन्द्र बदला है।

17 हजार मतदाता विकलांग

पुनरीक्षण के दौरान जो जानकारी सामने आई है उसमें सतना जिले में 17998 मतदाता विकलांग श्रेणी में है। चित्रकूट में 2430, रैगांव में 2661, सतना में 1061, नागौद में 3053, मैहर में 4373, अमरपाटन में 2320 और रामपुर बाघेलान में 2100 विकलांग मतदाता है।

23 हजार मतदाता 80 प्लस

80 साल से ज्यादा आयु के मतदाताओं की संख्या जिले में 23152 है। चित्रकूट विधानसभा में 3623, रैगांव में 3456, सतना में 2518, नागौद में 2908, मैहर में 2652, अमरपाटन में 3702 और रामपुर बाघेलान में 4293 मतदाता 80 से ज्यादा आयु के हैं।

जिसने 20 से 39 साल के मतदाताओं को साध लिया वो होगा सिकंदर

अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन में उम्रवार मतदाताओं की स्थिति अगर देखें तो सबसे ज्यादा 449763 मतदाता 30 से 39 आयु वर्ग के हैं। इसके बाद 421415 मतदाता 20 से 29 आयु वर्ग के हैं। 40 से 49 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 312199 है। 50 से 59 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 218919 है। 60 से 69 आयु वर्ग के मतदाताओँ की संख्या 129973 हैं। 70 से 79 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 68502 है।

65 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

18 से 19 आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या जिले में 65143 है। ये ऐसे मतदाता है जिनका नाम इस साल 18 वर्ष आयु पूरी होने पर मतदाता सूची में जुड़ा है। लिहाजा ये पहली बार मतदान करेंगे। विधानसभावार स्थिति अगर देखें तो पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या चित्रकूट विधानसभा में 9094, रैगांव में 8753, सतना में 6962, नागौद में 10506, मैहर में 9240, अमरपाटन में 10302 और रामपुर बाघेलान में 10286 है।

यह भी जानें

- चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 21 झाली में सबसे कम 151 मतदाता हैं।

- 2018 के चुनाव में नागौद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 77.70 फीसदी वोटर टर्न आउट था।

- 2018 चुनाव में सबसे कम वोटर टर्न आउट 66.56 फीसदी सतना विधानसभा में रहा।

- रामपुर बाघेलान विधानसभा में सबसे ज्यादा 307 मतदान केन्द्र हैं।

- चित्रकूट विधानसभा में सबसे कम 257 मतदान केन्द्र हैं।