26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

satna: कैशियर को गोली मारकर कर कैश वैन से लूटे 22 लाख, 4 मिनट तक तड़तड़ाती रही गोलियां

सरेराह सर्किट हाउस के पास स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने हुई लूट

Google source verification

सतना। भाठिया शराब कंपनी का कैश जमा कराने पहुंचे कैशियर की गोली मारकर कैशवैन से 22 लाख की लूट कर ली गई। अज्ञान 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जिस वक्त तक तीन बदमाश कैशियर से राशि लूट रहे थे उस दौरान उनके साथी बदमाश बैंक के सामने घूम घूम कर हवाई फायर कर रहे थे। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह भाठिया शराब कंपनी के कैशियर संजय कुमार निवासी आजमगढ़ कैश जमा कराने कैश वैन से सर्किट हाउस के समीप स्थित सेन्ट्रल बैक पहुंचते है। प्रतिदिन की तरह कैश वैन का चालक उतर कर बैंक जाता है। यहां राशि जमा कराने का नंबर लगाता है। जब नंबर लग जाता है तो वह वैन में आकर कैशियर को राशि जमा कराने कहता है। जैसे ही कैशियर संजय (60 साल) वैन का दरवाजा खोलते हैं वैसे ही तीन बदमाश आकर साइड शीशे में गोली चलाते हैं और उनका कैश बैग छीनने लगते हैं। लेकिन कैशियर राशि नहीं देते हैं। इस पर बदमाश उन्हें गोली मार देते हैं। गोली लगते ही संजय धराशायी हो जाते हैं। इसके बाद बदमाश कैश लेकर भाग निकलते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यहां 22 लाख रुपये की लूट हुई है। उधर यह भी जानकारी आई है कि जब 3 बदमाश वैन में लूटपाट कर रहे थे उस वक्त दो बदमाश बैंक के सामने घूम-घूम कर हवाई फायर कर दहशत पैदा करने में जुटे थे। दुकानदारों को दुकान के शटर गिराने चिल्ला रहे थे। घटना के बाद सभी लोग डायवर्सन रोड में झंकार टाकीज दिशा में भागे है। इनमें से एक बाइक पल्सर और दूसरी सीडी वन टेन है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। इस तरह की सरेराह लूट की घटना पहली बार हुई है।