11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना : इतने बड़े ठेकेदार होकर भी अपने शहर में ही कितना घटिया डिवाइडर बनाया है

स्मार्ट सिटी के 2 प्रोजेक्टों के उपयंत्री सहित एई को सेवा समाप्ति का नोटिस नगर निगम के एक उपयंत्री को भी पुरानी फोटो दिखाने पर निलंबन का नोटिस

3 min read
Google source verification
nigam.jpg

सतना। स्मार्ट सिटी की मासिक समीक्षा बैठक में प्रोजेक्टों की धीमी प्रगति और बार-बार पूर्णता अवधि की समयावृद्धि की परंपरा पर कलेक्टर और अध्यक्ष स्मार्ट सिटी अनुराग वर्मा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, टाटा कन्सल्टेंसी और संविदाकारों को जमकर फटकार लगाई। व्यंकटेश मंदिर और लेक नेक्टर प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर इनके सब इंजीनियरों और सहायक यंत्रियों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने कहा। इसी तरह से प्रजेंटेशन में पुरानी फोटो लगाने और सही जानकारी नहीं देने पर नगर निगम के उपयंत्री को निलंबित करने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विजुअल इम्प्रूवमेंट का गुणवत्ताहीन काम करने पर ठेकेदार को भी फटकारा। इस मौके पर निगमायुक्त अभिषेक गहलोत, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार सहित अन्य मौजूद रहे।

हम तो चले जाएंगे लेकिन तुम्हे तो यहीं रहना है

विजुअल इम्प्रूवमेंट की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने ठेका एजेंसी एबीसी के ठेकेदार से कहा कि कितना घटिया निर्माण कार्य किया गया है। पूरा डिवाइडर टेढ़ा मेढ़ा है। कही भी ऊपर की सतह समतल नहीं है। ऊपर से लहर मार रहा है। आपको दिखाई नहीं देता है। लग रहा कि स़ड़क की लहर के हिसाब से ऊंचाई नाप रहे हो। हमे तो ऊपर से सतह समतल चाहिए। इतने बड़े ठेकेदार हो, हम तो एक दिन चले जाएंगे लेकिन आपको यहां रहना है। शहर के प्रति आपका यही दायित्व है। इसके साथ ही लंबित कामों को लेकर असंतोष जताया और अगले दिन इसकी जांच करने के निर्देश दिए।

कौन सा राकेट साइंस है

व्यंकटेश मंदिर की समीक्षा में बताया गया कि सभी मूर्तियां बन गई हैं और 18 सितंबर तक स्थापित कर दी जाएगी। कलेक्टर ने पूछा कि यह काम मार्च तक पूरा होना था अभी तक क्यों नहीं पूरा हो पाया। उपयंत्री रोहित तिवारी और सहायक यंत्री अजय गुप्ता से कहा, 30 सितंबर तक हर हाल में काम पूरा जाना चाहिए, अन्यथा तुम लोगों की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही सेवा समाप्ति का नोटिस देने कहा। टाटा कन्सल्टेंसी के इंजीनियरों से कहा कि तुम लोगों को इतने छोट स्ट्रक्चर की ड्राइंग बनाने में महीनों लगते हैं। कौन सा राकेट साइंस है कि 20 फीट की पुलिया बनाने में चार माह लग रहे हैं। लेक नेक्टर के विलंब पर भी नाराजगी जाहिर की। इसकी भी डेड लाइन 30 सितंबर तय करते हुए उपयंत्री अवनीश गौतम व सहायक यंत्री अजय गुप्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस देने कहा।

जारी करो फाइनल नोटिस

नारायण तालाब के काम में गति नहीं आने पर कहा कि इसके ठेकेदार को फाइनल नोटिस जारी करो। लिखो को ठेका रिवोक करने के बाद दोबारा भी काम में कोई इम्पैक्ट नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद इसकी बैंक गारंटी राजसात कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

मना कर दो मीटिंग ही नहीं लेंगे

कलेक्टर जब अर्बन स्लम का प्रजेन्टेशन देख रहे थे तो इसमें पुरानी फोटो लगी थी। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। फिर जलप्रदाय के प्रोजेक्ट के इंजीनियर रोजल प्रताप सिंह ने यहां कवर्ड ड्रेनेज का काम होना बताया लेकिन फोटो खुली ड्रेनेज की लगी थी। यह देख कलेक्टर भड़क गए। कहा, यहां तुम्हारी शक्लें देखने नहीं आया हूं। दो महीने में बैठक होती है और इसमें भी नहीं कर पा रहे तो मना कर दो, मीटिंग ही नहीं लेंगे। इसके बाद गंदे पानी की सप्लाई पर भी फटकार लगाई। साथ ही उपयंत्री रोजल को निलंबन का नोटिस देने कहा। दो टूक चेतावनी दी है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के सभी मेजर वर्क 30 सितंबर तक पूर्ण कर लोकार्पण की स्थिति में लाएं, अन्यथा संबंधित प्रोजेक्ट के इंचार्ज व सब इंजीनियर की संविदा समाप्त कर दी जाएगी।

नजीराबाद मॉडल रोड पर भड़के

शहर की पहली मॉडल रोड की दुर्दशा पर पत्रिका के मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए कहा कि क्या काम कर रहे हो आप लोग। कोई देखता तक नहीं है। इसमें तत्काल सुधार करवाएं।