20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

satna: लूट की बाइकों के जरिए कैश वैन लूट कांड को दिया अंजाम

जांच में सामने आते जा रहे हैं नित नए खुलासे  

2 min read
Google source verification
satna: लूट की बाइकों के जरिए कैश वैन लूट कांड को दिया अंजाम

satna: cash van loot case executed through looted bikes

सतना। 6 मार्च को शहर के सबसे भीड़ भाड़ वाले सर्किट हाउस चौराहे से 100 कदम की दूरी पर शराब कंपनी के कैशियर को गोली माल कर 22 लाख लूटने वालों की तलाश में सतना पुलिस जुटी हुई है। जैसे जैसे जांच आगे बढती जा रही है वैसे वैसे नये खुलासे भी सामने आ रहे है। हालांकि अभी तक पुलिस एक आरोपी के स्केच जारी करने के अलावा कुछ ठोस सामने नहीं ला पाई है। यह जरूर सामने आया है कि बदमाशों ने इस घटना को जिन दो बाइकों के जरिए अंजाम दिया था वे बाइकें अलग-अलग स्थानों से लूटी गई थीं। इस कड़ी को जोड़ने में जुटी पुलिस को अब आशंका है कि कलेक्ट्रेट से जो बाइक चोरी गई थी उस बाइक का इस्तेमाल भी इस वारदात में हो सकता है। हालांकि इसका इस्तेमाल कब और कैसे किया गया हो सकता है उसको पता लगाने में पुलिस मशक्कत कर रही है।

कोटर और अमरपाटन से लूटी बाइकें

जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार आरोपियों या उनके साथियों ने कैश वैन लूट के पहले कोटर और अमरपाटन से अलग-अलग समय पर बाइकें लूटी थी। कोटर में बाइक लूट की घटना को 5 मार्च को अंजाम दिया गया था। संदीप कुशवाहा प्लंबिंग का काम करके अपने दो अन्य साथियों के साथ बाइक से लौट रहा था। तभी कोटर के आगे गाड़ी लगाकर आरोपियों ने इनकी गाड़ी रुकवाई। फिर पिस्टल दिखा कर बाइक लूट कर चले गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंच घटना की सूचना दिए। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की। अगर पुलिस लगातार हो रही इन घटनाओं पर गंभीरता दिखा देती तो शायद घटनाक्रम की कहानी दूसरी भी हो सकती है। बदमाशों ने अमरपाटन से भी एक बाइक लूटी थी। इस बाइक का इस्तेमाल भी लूट की घटना में होने की आशंका मानी जा रही है। पुलिस कलेक्ट्रेट से चोरी गई बाइक को भी इस हत्या और लूट कांड से जोड़ कर देख रही है। हालांकि अभी इस दिशा में ठोस पुष्टि नहीं हो सकी है।

अंदर को लोगों पर संदेह

माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम में शराब कंपनी के अंदर के लोग भी शामिल हो सकते हैं या फिर कंपनी से बाहर किए गए लोग भी इस घटना को अंजाम दिला सकते हैं। लोटस सिटी में शराब कंपनी का आफिस है जहां से रोज वैन के जरिए बैंक में राशि जमा करने के लिए भेजी जाती थी। लोटस के सूत्रों के अनुसार घटना दिनांक को एक बाइक और चार पहिया वाहन संदिग्ध स्थिति में रहा है। हालांकि पुलिस ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

हत्या के आरोपी का स्केच जारी

पुलिस ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों और विभिन्न कैमरों में दिखे आरोपियों के चित्र के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी का स्केच जारी किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को हत्याकांड को अंजाम देने के पहले