
Satna dhan kharedi
सतना. धान खरीदी केन्द्र कोटर व अबेर में धान का उठाव न होने एवं समिति प्रबंधन द्वारा अनियमितता करने की शिकायत पर कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने गुरुवार को धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र से धान का उठाव न होने पर ट्रांसपोर्टर को फटकार लगाते हुए परिवहन में तेजी जाने के निर्देश दिए। खुले आसमान में नीचे हो रही खरीदी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों को खरीदी केन्द्र में मुरुम एवं गिट्टी डलवाने एवं तिरपाल बिछाकर खरीदी करने के निर्देश दिए।
खरीदी हो रही प्रभावित
उन्होंने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि बारिश के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है। इसलिए वह धान का उठाव होने के बाद ही उपज लेकर केन्द्र पहुंचे। कलेक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि पंजीकृत एक-एक किसान की धान खरीदी जाएगी। कोई भी किसान नहीं छूटेगा। हड़बड़ाहट में आकर आप लोग केन्द्र में भीड़ न लगाए। यदि समिति कर्मचारी पैसा मांगे तो इसकी शिकायत अधिकारियों से करो, कार्रवाई होगी।
ये रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी संस्कृति शर्मा, तहसीलदार नितिन झोंड, जिला खाद्य अधिकारी श्री पीएल राय, नॉन प्रबंधक विख्यात हिंडोलिया, सहकारी बैंक के महाप्रबंधक राजेश रैकवार, सहकारी बैंक प्रबंधक श्री बृजेश सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
तहसील कार्यालय कोटर का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने तहसील कार्यालय कोटर का भी निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का निरीक्षण कर समय-सीमा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय प्रांगण कोटर में बैठक कक्ष, बरामदा, पार्किंग स्थल, अधिवक्ताओं के बैठने के लिए शेड, शौचालय, पानी की व्यवस्था, पार्क, आगन्तुक कक्ष आदि का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
Published on:
10 Jan 2020 02:09 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
