
Satna Collector Public Hearing: Complaint of sorcery in scientific age
सतना/ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर सतेन्द्र सिंह की अनुपस्थिति में जिपं सीईओ ऋजु वाफना ने आवेदनों का निराकरण किया। 200 से ज्यादा आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचे। अधिकारी तब चौंक गए जब एक आवेदन अपने ही गांव के एक व्यक्ति पर टोना-टोटका करने की शिकायत की।
आज के वैज्ञानिक युग में भी इस तरह की बाते आने पर उसे समझाइश दी गई और फिर उसकी समस्या का निराकरण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर आईजे खलखो, एसडीएम पीएस त्रिपाठी सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे।
अमिलिया निवासी विश्राम नट ने गांव के भाईलाल कुम्हार द्वारा मारपीट व टोना-टोटका किए जाने की समस्या बताई। जिस पर उन्हें समझाया गया कि टोना टोटका सिर्फ वहम और अंधविश्वास होता है। मारपीट के मामले में आवेदन का निराकरण किया गया।
समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश
इस दौरान जिला आयुर्वेद अस्पताल के प्रेमलाल स्वीपर ने नियमितीकरण, सतना निवासी गणेश प्रसाद कचेर ने बिजली बिल की समस्या, रामखेलावन सोनी के परिजनों ने बीमारी सहायता, सकरिया निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामचन्द्र गुप्ता ने अर्जित अवकाश का भुगतान नहीं होने, भैंसवार निवासी दिव्यांग प्रभा गौतम ने पानी और आवास की समस्या बताई। जिसे संबंधित अधिकारियों तो समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
फेल नसंबदी का मांगा मुआवजा
लालपुर अमरपाटन निवासी सावित्री कोल ने बताया कि उसकी नसबंदी फेल होने पर मुआवजे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इधर से उधर चक्कर लगवाया जा रहा है। जिस पर जिपं सीईओ वाफना ने सीएमएचओ को मामले का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। मौहार नई बस्ती निवासी बैशाखू पाल ने गांव के लिए पहुंच मार्ग न होने की समस्या सुनाई तथा पिपरहट टोला मैहर से आए दर्जनों आवेदकों ने जनसुनवाई में पहुंचकर भूमि का पट्टा दिलाए जाने की मांग रखी। ग्राम जमोड़ी के द्वारिका प्रसाद केवट ने वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलने की बात कही और आवेदन दिया गया। जिस पर जिपं सीईओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को इनका प्रकरण तैयार कर समस्या निराकृत करने के निर्देश दिए गए। रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम मरौहा निवासी दिव्यांग रामप्रसाद पटेल को ट्राइसिकिल की मांग पर मौके पर ही साइकिल उपलब्ध कराई गई।
हमारे आगे-पीछे कोई नहीं
घूरडांग निवासी वृद्ध जयराम प्रसाद तिवारी ने बताया कि वे अपनी पत्नी गुड्डी तिवारी के साथ चन्द्राश्रय वृद्धाश्रम में रहना चाहते हैं, क्योंकि देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इस पर अपर कलेक्टर आईजे खलखो ने जयराम तिवारी के आवेदन पर अनुशंसा प्रदान की।
Published on:
25 Sept 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
