
सतना कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
सतना. एक डॉक्टर ने अपनी महिला असिस्टेंट को दफनाकर उसके ऊपर कुत्ते को रख दिया। असिस्टेंट की हत्या कर क्लीनिक के पीछे ही दफना दिया। हालांकि डॉक्टर की करतूत सामने आ ही गई। कोर्ट ने इस हत्यारे डॉक्टर को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दो हजार का अर्थदंड भी लगाया।
युवती के ऊपर एक कुत्ते का शव दफना दिया , ताकि दुर्गंध से पता न चले- पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने 14 दिसंबर 2020 को दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी महिला असिस्टेंट की हत्या कर दी थी। दो दिन तक शव क्लीनिक में रखा था। फिर क्लीनिक के पास गड्ढा खोदकर युवती को दफना दिया। इसके ऊपर एक कुत्ते का शव भी दफना दिया था, ताकि दुर्गंध से पता न चले।
डॉक्टर से पूछा तो बोला-बेटी की कहीं और नौकरी लग गई - मल्हान टोला धवारी की एलएलबी छात्रा 23 साल की भानू केवट डॉ. आशुतोष त्रिपाठी के डेंटल क्लीनिक पर असिस्टेंट थी। 14 दिसंबर के दिन वह घर नहीं आई और परिजनों का बेटी से कोई संपर्क नहीं हुआ। डॉक्टर से पूछा तो बोला-बेटी की कहीं और नौकरी लग गई है। वह डेढ़ माह बरगलाता रहा। 1 फरवरी 2021 को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।
ऐसे सामने आया सच
पुलिस ने दोनों की मोबाइल डिटेल निकाली तो सच सामने आ गया।
डॉक्टर की निशानदेही पर भानू का शव 58 दिन बाद बरामद हुआ। उसने
युवती के शव के ऊपर कुत्ते का शव दफनाया था, ताकि दुर्गंध से पता न चले। डीएनए रिपोर्ट से मृतका की पहचान की गई। पूछताछ में डॉक्टर ने शादी का दबाव बनाने पर युवती के हत्या की बात स्वीकार कर ली थी।
Published on:
17 Mar 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
