
fake ITI marksheet accused arrested by satna police
सतना/ फर्जी मार्कशीट बनवाकर आरोपी ने निजी कंपनी में टेक्नीशियन की नौकरी हथियाई। कंपनी को टेक्नीशियन की योग्यता पर शक हुआ तो प्रबंधन ने गोपनीय तरीके से मार्कशीट की जांच कराई। उसमें सामने आया कि आरोपी ने फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी हासिल की है। इसके बाद कंपनी ने मामले की शिकायत देहात थाना बदेरा में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
ये है मामला
पुलिस के मुताबिक, राजकुमार गौतम (49) पिता रामसेवक गौतम निवासी ग्राम करैहया बिजुरिया थाना मैहर भारतीय इंफ्राटेल कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। उसके पास नादन क्षेत्र के चार और अमरपाटन क्षेत्र के तीन टॉवर का जिम्मा था। भारतीय इंफ्राटेल कंपनी को टेक्नीशयन राजकुमार की योग्यता पर शंका हुई तो उसे बुलाकर पूछताछ की गई, लेकिन राजकुमार ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद भारतीय इंफ्राटेल कंपनी ने टेक्नीशियन उपलब्ध कराने वाली सहयोगी संस्था रेंडेड इंडिया से संपर्क साधा।
टेक्नीशियन के पद पर था नियुक्ति
रेंडेड इंडिया के माध्यम से ही राजकुमार को भारतीय इंफ्राटेल कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर नियुक्ति मिली थी। रेंडेड इंडिया ने गोपनीय तरीके से आरोपी राजकुमार की मार्कशीट की जांच शुरू कराई। सामने आया कि राजकुमार ने टेक्नीशियन की नौकरी हथियाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया है। इसके बाद रेंडेड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अनिल शाह ने आरोपी टेक्नीशियन राजकुमार के खिलाफ देहात थाना बदेरा में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मई में दर्ज हुआ था केस
पुलिस थाना बदेरा ने आरोपी के खिलाफ 18 मई 19 को अपराध क्रमांक 104/19 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद धारा 420, 468, 471 अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
Published on:
14 Nov 2019 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
