
Satna crime news: Police jeep collided in BJP leader car
सतना/ रीवा रोड स्थित माहेश्वरी भोज के सामने उस वक्त विवाद हो गया जब एक भाजपा नेत्री ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले के अनुसार भाजपा नेत्री की कार में पुलिस वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी थी। नेत्री का आरोप है कि पुलिस वाहन का चालक नशे में वाहन चला रहा था और उसमें बैठे पुलिस के अन्य कर्मचारी भी नशे में थे। हालांकि मौके पर मामला समझाइश के बाद शांत हो गया। इस दौरान यहां जाम की स्थिति बनी रही।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेत्री नीता सोनी सामाजिक कार्यक्रम सामूहिक विवाह सम्मेलन से संबंधी बैठक में शामिल होने रामपुर बाघेलान गई थीं। नीता ने बताया कि 23 व 24 नवंबर को समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन होना है। जिसकी तैयारी को लेकर वे रामपुर बाघेलान गई थीं। वहां से जब वे लौट रही थी तो लगभग 9.40 बजे रीवा रोड में माहेश्वरी स्वीट के सामने अचानक एक पुलिस जीप ने पीछे से टक्कर मार दी।
बम्पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त
आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कार का बम्पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस वाहन का नंबर एमपी 03 ए 8552 रहा। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद जब वे नीचे उतरी तो पुलिस चालक नशे में धुत्त नजर आ रहा था। उनके बगल में और पीछे की सीट में कुल पांच लोग बैठे थे। इनमें से कई लोग नशे में नजर आ रहे थे।
पलट दी प्लेट
नीता सोनी ने बताया कि जब वे नीचे उतर कर पुलिस वालों से बात करने लगीं तो पहले उल्टी घुड़की देने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब उन्हें उनकी गलती बताई और आसपास के लोगों ने भी पुलिसकर्मियों पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का दबाव बनाया तो वे माफी मांगने लगे। इस दौरान एक पुलिस कर्मी ने नंबर प्लेट पलट दी। देर रात तक घटना की एफआईआर नहीं कराई गई थी।
Published on:
14 Nov 2019 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
