22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदेशों की पालना: अपर कलेक्टर सहित स्थानांतरित संयुक्त और डिप्टी कलेक्टर एकतरफा कार्यमुक्त

शासन ने कहा- 16 जुलाई तक अनिवार्य रूप से नए स्थान पर दें ज्वाइनिंग

2 min read
Google source verification
Satna Deputy Collector unilaterally sack

Satna Deputy Collector unilaterally sack

सतना। राज्य शासन ने अलग-अलग तबादला आदेश जारी कर अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों को नई पदस्थापना दी थी। लेकिन आदेशों का अधिकतर जिलों के कलेक्टरों ने पालन नहीं किया था। इसी कारण स्थानांतरित अधिकारियों को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा था। चूंकि ज्यादातर तबादले निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में हुए हैं और विधानसभा चुनावों के म²ेनजर तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं। ऐसे में राज्य शासन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को 12 जुलाई को एक तरफा कार्यमुक्त कर दिया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कार्मिक फजल मोहम्मद ने जारी आदेश में बताया है कि इन सभी स्थानांतरित राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को 12 जुलाई को अपराह्न से शासन स्तर से एक पक्षीय कार्यमुक्त कर दिया गया है। साथ ही इन्हें स्थानान्तरित स्थान पर १६ जुलाई तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण करना होगा।

सीएम दौरा होगा प्रभावित
जिस तरह से सभी राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को 16 तक नए कार्य स्थल में ज्वाइन करने को कहा गया है वैसे में सीएम शिवराज सिंह का 18-19 का दौरा भी प्रभावित होना माना जा रहा है। क्योंकि अभी सभी अधिकारियों को इन क्षेत्रों की व्यवस्थाएं और तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है। अगर यहां से सभी चले जाते हैं और नए अधिकारी आते हैं तो उन्हें क्षेत्र की ही जानकारी नहीं होगी। ऐसे में दौरे के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं बनाने सहित कानून व्यवस्था की स्थिति में भी काफी दिक्कत होगी। हालांकि सीएम दौरे को लेकर जीएडी से इस संबंध में दौरा समय तक की छूट देने की मांग की जा रही है।

जिले से इनको किया कार्यमुक्त
अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे को पन्ना के लिए, डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी को छतरपुर के लिए, संयुक्त कलेक्टर सुरेश अग्रवाल को शहडोल, संयुक्त कलेक्टर केके पाठक को रीवा, संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी को रीवा, डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता को रीवा, डिप्टी कलेक्टर बलवीर रमण को रीवा, डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सिवनी के लिए कार्यमुक्त किया गया है।

तो नहीं मिलेगी वेतन
अवर सचिव कार्मिक ने जारी आदेश में यह व्यवस्था भी तय कर दी है कि तय समयावधि में जो भी अधिकारी नए स्थल पर नहीं जाएगा उसका वेतन नहीं बनेगा। आदेश में कोषालय अधिकारियों को कहा गया है कि जिले से संबंधित राप्रसे अधिकारी का वेतन 12 जुलाई के पश्चात आहरित न किया जाए। यदि राप्रसे अधिकारियों का वेतन आहरित होता है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कोषालय अधिकारी की होगी।

उप चुनाव में भी दिक्कत
कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने नगर निगम सतना के वार्ड क्रमांक 10 के उप चुनाव के लिये डिप्टी कलेक्टर बलवीर रमण को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। ऐसे में उनके कार्यमुक्त होने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी यह भी अब नए सिरे से तय करना होगा।

बलवीर कार्यमुक्त
कलेक्टर ने गुरुवार को जारी एक आदेश के बाद रघुराजनगर एसडीएम बलवीर रमण को नये स्थानांतरित स्थल रीवा के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। इसके साथ ही जारी आदेश में रघुराजनगर तहसील का प्रभार डिप्टी कलेक्टर सुरेश कुमार गुप्ता को दिया गया है।

द्विवेदी का नाम नहीं
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जो सूची जारी की है उसमें डिप्टी कलेक्टर एपी द्विवेदी का नाम नहीं है। जानकारी के अनुसार इन्होंने पारिवारिक कारणों हवाला देते हुए सागर के तबादला स्थल में परिवर्तन करने का आवेदन दिया है। माना जा रहा है कि जीएडी में इनके आवेदन पर विचार किया जा रहा है।