20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

सतना : शराबी डॉक्टरों का थाने में हंगामा

शराब के ठेके से उठा कर लाई थी पुलिस

Google source verification

सतना में शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर ने जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सामने आया है। आपको बता दें कि वीडियो गुरुवार रात का है जिसमें शराब के नशे में धुत्त डॉक्टर पुनीत वर्मा और उसके साथी ने थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिस वालों को वर्दी उतरवा लेने की धमकी तक दी। दरअसल माजरा यह है कि डॉ पुनीत उनके साथी शराब की पार्टी कर रहे थे। पार्टी में उन्हें शराब कम पड़ गई और वे सीधे सतना के धवारी स्थित ठेके में पहुंच गए। दुकान बंद हो चुकी थी लिहाजा शराब दुकानदार से जबरदस्ती करने लगे। दुकानदार ने शराब देने से मना किया, तो डॉक्टर साहब ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस को इस बात की सूचना लगी और पुलिस डॉ पुनीत और उनके साथी को थाने ले आई। फिर क्या था दोनों ने थाने में ही जमकर बवाल मचाया इस घटना का वीडियो भी बना। यह हंगामा काफी देर तक चला हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद दोनों ने बाद में पुलिस से माफी भी मांगी। पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण कराकर समझाइश देते हुए दोनों को देर रात छोड़ दिया।