28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षा में सरकारी स्कूलों ने दिखाया दम

- हायर सकेंडरी स्टेट मैरीट में आए दोनो बच्चे सरकारी स्कूल के- हाई स्कूल स्टेट मैरीट में निजी विद्यालय रहे आगे - जिला स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन

2 min read
Google source verification
Government schools show confidence in board exams

Government schools show confidence in board exams


सतना. माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र बोर्ड का परीक्षा परिणाम को आए करीब पांच दिन गुजर चुके हैं। सरकारी व निजी स्कूल अपने प्रदर्शन को लेकर मूल्यांकन करने में लगे हुए हैं। लेकिन मैरीट सूची के आधार पर आंकलन किया जाए, तो सरकारी स्कूल निजी स्कूलों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। स्टेट मैरीट में जिले के कुल 9 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें दो हायर सेंकेंडरी और 7 हाई स्कूल के विद्यार्थी शामिल हैं। लेकिन, ये आकड़ा सरकारी और निजी स्कूलों में अंतर कर के देखेंगे, तो स्थिति ये है कि हायर सेंकेंडरी के स्टेट मैरीट में आने वाले दोनो विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं। वहीं हाई स्कूल में 7 में से 1 विद्यार्थी सरकारी स्कूल का है। इस तरह स्टेट मैरीट में तीन बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। जबकि विगत वर्ष ये आकड़ा शून्य था। लिहाजा समग्र स्थिति में देखा जाए, तो सरकारी स्कूलों ने दमखम दिखाया है।

जिला मैरीट में भी दिखा असर

जिले की मैरीट पर भी नजर डालें, तो सरकारी स्कूलों का प्रभावी असर देखने को मिला है। हाई स्कूल में जिला स्तर की मैरीट में कुल 13 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई है। इसमें से 6 विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं। इसी तरह हायर सेंकेंडरी में 9 विद्यार्थी जिला मैरीट में आए हैं, इसमें भी 6 विद्यार्थी सरकारी स्कूल के हैं।

लेकिन रिजल्ट में गिरावट
हालांकि समग्र जिले की बात करें, तो विगत वर्ष की अपेक्षा परिणाम में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 45.6 फीसदी रहा है। जिसमें 48.11 फीसदी छात्रों ने व 43.18 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है। वहीं हायर सकेंडरी की बात करें, तो जिले में 59.46 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। इनमें से 56.43 फीसदी छात्र व 62.49 फीसदी छात्राएं हैं।

सरकारी स्कूल के मैरीट में आने वाले विद्यार्थी

हायर सेंकेंडरी
स्टेट मैरीट

- अदिती ताम्रकार, शासकीय व्यंक्ट उत्कृष्ठ उमावि क्रमांक 1, 470 अंक, कृषि संकाय, चौथा स्थान
- अंकित पटेल, शासकीय व्यंक्ट उत्कृष्ठ उमावि क्रमांक 1, 466 अंक, कला संकाय, सातवां

जिला मैरीट

कला संकाय
अशीष यादव- 441, शासकीय हाईस्कूल, कुआं, सतना

पूजा द्विवेदी- 439, शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी स्कूल, सतना

विज्ञान संकाय
अदित्य बुनकर- 468, शासकीय उत्कृष्ठ हायर सेकेंडरी स्कूल, सतना

सिद्धार्थ सिंह लोधी- 467, शासकीय व्यंकट क्रमांक एक, सतना

कृषि संकाय
नेहा बागरी- 467, शासकीय व्यंकट क्रमांक-एक, सतना

गृह विज्ञान संकाय

निक्की विश्वकर्मा, 401, शासकीय एमएलबी हायर सेकेंडरी स्कूल, सतना

..........................
हाई स्कूल

स्टेट मैरीट
चंदन सिंह, शासकीय मॉडल स्कूल, मझगवां, 489 अंक, दसवां स्थान

जिला मैरीट

अमित राज कोल- 487, शासकीय हाईस्कूल बदेरा, सतना
ओमकार पांडेय- 487, शासकीय हाईस्कूल मझगवां अमरपाटन, सतना

कृतिका त्रिपाठी- 487, शासकीय हाईस्कूल खुटहा
शिवम पयासी- 487, शासकीय मॉडल हाईस्कूल रामनगर , सतना

राज कुमार साहू- 486, शासकीय हाईस्कूल, ब्रेमा सतना
शिवानी सोनी- 486, शासकीय हाईस्कूल, रामपुर बाघेलान, सतना