29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुपचुप सतना से छग जा रही थी पौने दो लाख की प्याज

- मंडी अधिकारी ने पकड़ा, ठोका पांच गुना अर्थदंड- बिरसिंहपुर में हुई कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
satna - mandi

satna - mandi


सतना. इन दिनों जिले की प्याज को व्यापारी गुपचुप दूसरे राज्यों में बेचने का काम का रहे हैं। वे मंडी तक प्याज आने नहीं देते, दलालों के माध्यम से गांव में खरीदारी की जाती है और दूसरे राज्यों को भेज दिया जाता है। इस तरह टैक्स चोरी की जाती है और किसानों को भी लाभ नहीं मिलता। ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह बिरसिंहपुर में देखने को मिला। जब मंडी के सहायक उपनिरीक्षक ने प्याज से भरा ट्रक पकड़ लिया। ट्रक सतना जिले से प्याज लेकर छग के दुर्ग जा रहा था। मंडी अधिकारी ने व्यापारी से टैक्स के रूप में 17705 रुपए वसूले और अर्थदंड के रूप में पांच गुना पेनाल्टी प्रस्तावित कर दिया।
बताया गया है कि सतना के व्यापारी रोहित मनवानी द्वारा कोठी के आस-पास गांवों से दलालों के माध्यम से किसानों से प्याज खरीदी गई थी। जिसे ट्रक एमपी 18 एच 2550 में लोडकर के छग के दुर्ग भेजा जा रहा था। जब ट्रक बिरसिंहपुर के सेमरिया-सुंदरा मार्ग से गुजर रहा था। तो मंडी के सहायक उप निरीक्षक बालेंद्र शेखर अग्रिहोत्री ने ट्रक रोक लिया और दस्तावेज मांगे। जो ट्रक चालक के पास नहीं था। मामले की जांच की गई, तो ट्रक में करीब 222 क्विंटल प्याज लोड थी। जिसकी कुल कीमत 1.77 लाख के करीब थी। अधिकारी ने संबंधित व्यापारी के ऊपर मंडी एक्ट की धारा 19 (6) के तहत कार्रवाई की।

धमकाने का प्रयास
सूत्रों की माने, तो शुरूआती दौर में व्यापारी ने मंडी अधिकारी को धमकाने का प्रयास भी किया। स्थिति ये रही कि सतना मंडी बंद कराने तक की धमकी दी गई। अधिकारी का ट्रांसफर कराने की बात भी की गई। लेकिन, अधिकारी व्यापारी के प्रभाव में नहीं आए और सीधे कार्रवाई की।