सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में इन दिनों एक लेडी डॉन का आंतक है। बताया गया कि ये लेडी डॉन मर्दों की भांति लोगों पर जुल्म ढहा रही है। कोई विरोध करता है तो आधा दर्जन गुर्गों के साथ धमक पड़ती है। एक ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक स्थित बनारसी होटल का सामने आया है। पुलिस द्वारा एकत्र किए गए सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश युवती अपने एक दर्जन साथियों के साथ होटल के पास पहुंची और एक युवक को लाठी और डंडे से पीटने लगी।
युवक के एक रिस्ते के भाई ने बीच-बचाव किया तो उसको भी लेडी डॉन ने जमकर पीटा। करीब 8 मिनट तक सभी आरोपी पीडि़त को मवेशियों की भांति दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। जब आसपास के कई लोगों ने बीच-बचाव किया तो लेडी डॉन धमकाते हुए मौके से फरार हो गई। सूत्रों की मानें तो ये पूरा मामला लव जेहात से जुड़ा हुआ है।