
Satna MIC meeting: Satna Nagar nigam news in hindi
सतना। शहर की स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी जल्द ही ठेका कंपनियों को दी जाएगी। कंपनी बीओटी के तहत बिजली खंभों पर एलईडी लगाएगी और लागत की वसूली विज्ञापन के माध्यम से करेगी। कंपनियों को अधिकार होगा कि वे बिजली खंभे पर विज्ञापन लगवा सकें और किराया लें।
यह निर्णय सोमवार को नगर निगम की एमआईसी बैठक में लिया गया। महापौर ममता पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय को पास कर दिया गया। माना जा रहा कि इससे निगम को पचास लाख से ज्यादा की बचत होगी।
इन्हें भी मिली मंजूरी
एमआईसी की बैठक में नए वित्तीय वर्ष 2018-19 में सामग्री खरीदने को मंजूरी दी गई। इसमें विद्युत सामग्री क्रय करने, एल्यूमीनियम सेक्शन व फर्नीचर के लिए निविदा, हैंडपंप मरम्मत सामग्री खरीदने के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई गई। वार्ड क्रमांक 29 नेशनल हाइवे-75 किनारे आरसीसी नाले के रिवाइज प्राक्कलन को मंजूरी प्रदान की गई है।
1370 हितग्राहियों एवं भू घटक के अंतर्गत चयनित
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वनिर्माण घटक के 1370 हितग्राहियों एवं भू घटक के अंतर्गत चयनित 1900 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2018-19 के लिए सम्पत्ति कर की दरों का निर्धारण वर्ष 2017-18 को यथास्थिति विचार व निर्णय हेतु सर्वसम्मति से परिषद की ओर भेजने का निर्णय लिया गया है।
4.84 लाख निर्धारित करने का निर्णय
सिविल लाईन से धवारी की ओर व रेलवे बाउंड्री के बीच प्रस्तावित दुकानों का प्रीमियम कलेक्टर गाइड लाइन अनुसार प्रति दुकान 4.84 लाख निर्धारित करने का निर्णय लेते हुए परिषद की ओर अग्रसर किया गया। बैठक में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, सदस्य बाला प्रसाद यादव, शांति तिवारी, सुशील सिंह मुन्ना, मनोहर आहूजा, मधु यादव, अजय समुंदर, सहायक आयुक्त एसडी पाण्डेय, नीलम तिवारी, कार्यपालन यंत्री योगेश तिवारी, नागेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
मूल्य निर्धारण के लिए समिति गठित
प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्माणाधीन आवासों, वाणिज्यिक परिसरों का मूल्य निर्धारण किए जाने के प्रस्ताव में समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया। इस समिति में बतौर एमआईसी सदस्य बाला प्रसाद यादव अध्यक्ष होंगे। अजय समुंदर, मनोहर आहूजा सदस्य एवं कार्यपालन यंत्री एसके सिंह सचिव/संयोजक होंगे।
Published on:
27 Feb 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
