
satna nagar nigam new Helpline number 9691069078
सतना। शहर की बेपटरी होती सफाई व्यवस्था से नाराज निगमायुक्त प्रवीण सिंह ने बुधवार को सफाई ठेका एजेंंसी रेमकी, स्वच्छता अभियान तथा स्वास्थ्य शाखा अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने ठेका एजेंसी के मैनेजर और निगम अधिकारियों को अपने कक्ष में तलब करते हुए शहर से मिल रही सफाई संबंधी शिकायतों पर स्पष्टीकरण मांगा। शहर में कचरे के उठाव एवं डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की स्थित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कचरा संकलन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों को सड़क एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था में सुधाार के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि जो व्यापारी व दुकानदार सड़क पर कचरा डालते हैंं उनके खिलाफ शख्त कारवाई की जाए। उन्होंने कहा कि व्यवस्था कैसे सुधरे ये आप लोग जाने, मुझे तो बस साफ-सुथरा शहर चाहिए। नगर निगम में सफाई की शिकायत के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
वाट्सऐप पर फोटो से भी शिकायत संभव
निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 9691069078 जारी किया है। शहर की जनता साफ-सफाई संबंधित शिकायत जैसे-नाली साफ न होना, आसपास कचरा जमा होना, कचरा वाहन न आना, सड़कों की सफाई न होना आदि शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कर सकती है। इस वाट्सऐप नंबर पर गंदगी व कचरे की फोटो डालकर भी शिकायत की जा सकती है। सूचना के कुछ ही घंटे में सफाई दल मौके पर पहुंच कर समाधान करेगा।
Published on:
03 Nov 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
