1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-सतना रेल मार्ग की सुस्त रफ्तार, चार साल में पहले चरण में नहीं बिछी पटरियां

रीवा-सतना रेलवे दोहरीकरण का काम वर्ष 2015 में शुरू हुआ, फरवरी तक निर्धारित किया था लक्ष्य

less than 1 minute read
Google source verification

सतना

image

Rajiv Jain

Feb 28, 2019

Satna Rewa Rail line Latest News and update

Satna Rewa Rail line Latest News and update

रीवा. रीवा-सतना रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। 50 किलोमीटर की रेलवे लाइन में चार साल में अभी पहले चरण का काम पूरा नहीं हुआ है। जबकि डीआएम मनोज सिंह ने सितंबर में निरीक्षण के दौरान प्रथम चरण का काम फरवरी तक पूरा करने का निर्देश परियोजना अधिकारी को दिया था। रीवा-सतना रेलवे दोहरीकरण का काम वर्ष 2015 में शुरू हुआ। 31 दिसम्बर 2019 तक इसका का पूर्ण किया जाना है, लेकिन चार साल में अभी पहले चरण में प्रथम चरण में रीवा से तुर्की एवं कैमा से सतना तक रेलवे लाइन बिछाने काम पूरा नहीं हुआ। रीवा से तुर्की तक जहां रेलवे लाइन का अर्थवर्क पूरा हो गया है पर लाइन और गिट्टी बिछाने काम शेष है। वहीं सतना से कैमा के बीच अभी भू-अधिग्रहण के कारण काम अटका हुआ है। सतना रीवा रेलमार्ग में ट्रेनों के संचालन के लिए पहले चरण काम वरीयता से फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था।

एक साल बढ़ा समय
बताया जा रहा है रीवा सतना रेलवे दोहरीकरण काम ३१ दिसम्बर २०१९ तक पूरा होना है, लेकिन परियोजना में काम को देखते हुए रेलवे ने एक साल का समय बढ़ा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद २०२० तक यह काम पूरा होने की उम्मीद नहीं है।

दो घंटे तक रोकनी पड़ रही है ट्रेन
रीवा तुर्की के बीच डबल रेलवे लाइन नहीं होने के कारण ट्रेनों को तुर्की में रोकना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि तुर्की में दो घंटे ट्रेन खड़ी रहती है। गत दिनों से दो घंटे तक तुर्की में शटल सवारी गाड़ी खड़ी रहने पर यात्रियों को काफी असुविधा हुई। इस यात्रियों ने रेलवे शिकायत रजिस्टर में अपनी शिकायतें दर्ज कराई है। जबकि पहले चरण काम पूरा होने पर रीवा सतना रेलमार्ग में काफी हद तक रेल संचालन सुगम हो सके गा।