19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना

satna: अभाविप का एसडीएम कार्यालय में हल्ला बोल

नागौद की सड़क पर लगाया जाम

Google source verification

सतना। नागौद में एक निजी शैक्षणिक संस्था पर कथित धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए भाजपा नीत छात्र संघठन अभाविप ने जमकर हंगामा काटा। पहले कस्बे की सड़क पर जाम जैसी स्थिति पैदा की इसके बाद एसडीएम कार्यालय में हल्ला बोला। यहां दफ्तर के अंदर बैठकर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कहा जा रहा था कि एसडीएम तेरी तानाशाही नहीं चलेगी। हालांकि धर्मातरण के आरोप के संबंध में कोई उल्लेखित साक्ष्य प्रदर्शनकारी प्रस्तुत नहीं कर रहे थे। उधर दूसरे पक्ष का आरोप है कि वे लोग चंदा लेने आए थे। उनकी मांग के अनुरूप चंदा नहीं देने पर यह दबाव बनाने का खेल कर रहे हैं। हकीकत तो जांच के बाद सामने आएगी लेकिन इस तरह के प्रदर्शन से कानून व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ जाती है।