17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केबीसी की हॉटसीट पर सतना की बेटी, 9 सही जवाब देकर शो में आज भी दिखेंगी

बिग बी से पूछे सवाल, बच्चन के जवाब सुनकर खूब हंसे दर्शक

2 min read
Google source verification

सतना

image

deepak deewan

Oct 07, 2022

pinki.png

बच्चन के जवाब सुनकर खूब हंसे दर्शक

सतना. शहर की बेटी पिंकी जवाहरानी सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति शो की हॉट सीट पर पहुंच गई हैं। गुरुवार को शो के 45वें एपिसोड में सतना की बेटी पिंकी जवाहरानी अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखीं। उन्होंने बिग बी द्वारा पूछे गए 9 सवालों के सही जवाब देते हुए 1.60 लाख रुपए की राशि भी जीत ली है। वह केबीसी के 46वें शो में भी नजर आएंगी और बचे सवालों का जवाब देंगी। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि उन्होंने केबीसी में कितनी राशि जीती। शुक्रवार को आयोजित केबीसी के शो में हॉट सीट पर बैठी पिंकी ने बिग बी के सामने कई ऐसे सवाल दागे जिन्हें सुन खुद बिग बी भी हंस पड़े।

पिंकी ने सवाल पूछा कि क्या आप के घर में कपड़े धुलते हैं। इसका जवाब देते हुए बच्चन ने कहा कि क्या आप यह समझती हैं कि हम लोग एक बार कपड़ा पहनने के बाद फेंक देते हैं। नहीं देवीजी, ऐसा नहीं है। हमारे घर में भी कपड़े धुलते हैं। मैं तो अपने कपड़े स्वयं धोता हूं। पिंकी के देशी सवाल और अमिताभ बच्चन के जवाब सुन दर्शक लोटपोट होते रहे।

ऐसे तय किया सफर
पिंकी ने बताया कि केबीसी की प्रक्रिया मई 2022 से प्रारंभ हो गई थी। मोबाइल फोन के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद हर दिन एक सवाल पूछा जा रहा था। मोबाइल के जरिए सवालों के जवाब दिए। फिर आइबीआर का फोन आया। उसके 3 सवालों का सही जवाब देने पर ऑडिशन के लिए चयनित हुई। भोपाल में ऑडिशन हुआ। उसमें 20 सवाल पूछे गए। 15 सवालों के सही जवाब देने पर इंटरव्यू हुआ। इंटरव्यू में सलेक्शन होने के 3 माह बाद मुंबई बुलाया गया। मुंबई में शूटिंग में 10 प्रतिभागियों के बीच ट्रिपल टेस्ट के तीन सवालों के सही और जल्दी जवाब देने पर हॉट सीट के लिए सिलेक्शन हुआ।