22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Satna: धोखा देकर दूसरी शादी करने वाले दगाबाज पति को ढूढ़ने पहुंची पहली पत्नी

मामला पुलिस तक पहुंचा, पूछताछ के लिये पुलिस ने युवक के परिजनों को उठाया पहली बीबी का आरोप- बिटामिन बता खिला दी बच्चा गिराने की दवा

2 min read
Google source verification
Satna: धोखा देकर दूसरी शादी करने वाले दगाबाज पति को ढूढ़ने पहुंची पहली पत्नी

अलग-अलग शादी के दौरान आरोपी और पहली शादी का प्रमाण-पत्र

सतना। मझगवां निवासी एक युवक काम के सिलसिले में रायपुर गया। वहां एक महिला से उसका प्रेम प्रसंग हुआ। इसके बाद लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली। एक दिन अचानक युवक अपने परिजनों से मिलने के बहाने सतना आ गया। उसके बाद लौट कर नहीं गया। इस बीच उसने सतना में दूसरी शादी भी कर ली। रायपुर निवासी पहली पत्नी को इसकी खबर लगी तो वह उसे ढूढ़ते हुए सतना पहुंच गई। हालांकि उसे यह पता चला था कि युवक शादी करने वाला है लिहाजा वह शादी रुकवाने के लिए पहुंची थी। यहां आकर उसे पता चला कि युवक ने उसकी जानकारी के बिना शादी कर ली है। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मंगलवार की सुबह युवक के घर दबिश दी लेकिन युवक के नहीं मिलने पर पूछताछ के लिये उसके बड़े भाई को अपने साथ ले आई। रायपुर से युवती जब सतना पहुंची तो उसे पता चला कि उसके पति ने अपना जो पता उसे बता रखा था वह भी गलत था।

यूं परवान चढ़ी थी पहली प्रेम कहानी

युवती ने बताया कि रघुराजनगर तहसील के कथित नयागांव निवासी युवक अंबरीश कुमार गर्ग पिता सत्येन्द्र प्रसाद गर्ग की उससे मुलाकात छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुई थी। इस बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया और दोनों एक साथ लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे थे। यह रिश्ता 8 साल तक रहा। इसके बाद 19 जनवरी 2022 को रायपुर के आर्य समाज के मंदिर में दोनों विधि विधान पूर्वक शादी भी कर ली। विवाह के बाद वह पारिवारिक काम बताकर अपने गृहग्राम सतना आ गया। इसके बाद उसने कोई संपर्क नहीं किया। परेशान होकर जब उससे फोन पर बात की तो उसने बताया कि अब वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पाएगा। अब वह यहां 16 को शादी करने जा रहा है। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे झांसे में रखकर प्रापर्टी, गाड़ी, नगद भी हड़प लिया है।

खिसक गई पांव से जमीन

युवती ने बताया कि जब वह यहां आई तो पता चला कि रघुराजनगर तहसील में नयागांव नहीं है। इसके बाद वह कलेक्ट्रेट स्थित महिला बाल विकास विभाग पहुंची। यहां से पूरी जानकारी नहीं मिल पाने पर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। उन्होंने समस्या सुनने के बाद पुलिस अधिकारी किरण केरो के पास भेजा। उनकी कार्यवाही के बाद पता चला कि युवक रघुराजनगर तहसील का नहीं बल्कि मझगवां का निवासी है और उसकी शादी हो चुकी है।

पुलिस करती रही इंतजार

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह मझगवां निवासी युवक अंबरीश के घर पहुंची। लेकिन युवक वहां नहीं मिला। लिहाजा पूछताछ के लिये युवक के भाई को अपने साथ ले आई। लेकिन मंगलवार को शिकायतकर्ता युवती थाने नहीं पहुंची। लिहाजा एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस को महिला का इंतजार है। बताया गया है कि युवक के पिता नयागांव नगर परिषद में कर्मचारी थे। जिनकी वजह से गलत पते का कार्ड भी बनवाने में युवक सफल रहा है।

'' अंबरीश ने मेरा सब कुछ लूट लिया। बिटामिन बता कर बच्चा गिराने की दवा खिला दी। मेरा बच्चा गिरा दिया। मुझसे शादी कर धोखा देकर अब दूसरी शादी कर ली। मैं उसे उसे छोड़ूंगी नहीं। न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या।'' -पीड़िता

'' युवती ने शिकायत की थी। उसके आधार पर युवक घर गये थे। युवक ने दूसरी शादी कर ली है। युवती ने अपनी शादी के प्रमाण दिये हैं। मंगलवार को युवती का इंतजार किया जाता रहा लेकिन वह नहीं पहुंची है। मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है।'' -किरण कीरो, डीएसपी