सतना। ड्यूटी टाइम में डाक्टरों की शराबखोरी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ शहजाद नागौरी और डॉ पुष्पेन्द्र सिंह का है। कथित तौर पर यह वीडियो 6 जुलाई 2023 गुरुवार रात का बताया जा रहा है। इस वक्त डॉक्टर नागौरी की अस्पताल में नाइट में इमरजेंसी ड्यूटी थी। लेकिन वे चिकित्सालय में मौजूज न रहकर अस्पताल परिसर में डॉक्टर निवास में डॉ पुष्पेन्द्र सिंह के साथ शराब पीते नजर आए। उल्लेखनीय है कि विगत माह इसी अस्पताल में एक प्रसूता की मौत रात को इलाज के दौरान हो गई थी। जिसकी जांच में पाया गया था कि चिकित्सक समय पर अस्पताल में नहीं पहुंचे और उचित इलाज के अभाव में प्रसूता की मौत हो गई। जिससे काफी विवाद हुआ था। लेकिन इस घटना के बाद भी चिकित्सकों में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में चिकित्सक वीडियो बनाने वाले को गाली देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।