ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ मिलकर पूरे भारत में स्वास्थ्य, भलाई और खेल एजेंडा फॉर यूथ, इस थीम के तहत Y20 कार्यक्रम श्रृंखला आयोजित की है। कार्यक्रमों की Y20 वाली श्रृंखला युवाओं के लिए थीम पर खुद को संवेदनशील बनाने और शिक्षित करने के लिए एक अद्वितीय मंच के रूप में कार्य करेगी।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 11 जून को शांति मार्च का आयोजन किया गया है। इस मार्च का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और हमारे समुदाय के भीतर शांति को बढ़ावा देना है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप भी इस कार्यक्रम के इस उद्देश्य को समझें और युवाओं को प्रेरित करें। निकट सेवा स्थानों पर *ब्रम्हाकुमारीज़ के सेवाओं का लाभ लें और शांतिपूर्ण विश्व बनाने के इस प्रयास में आप अपना अमूल्य सहयोग दें।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय 8 दशकों से अधिक समय से एक मूल्य आधारित समाज के लिए समर्पित है। 5 महाद्वीप में 8000 + सेवाकेंद्रो की अपने वैश्विक नेटवर्क के साथ इनसे संयुक्त राष्ट्र में NGO सदस्यता अर्जित की है और यूनिसेफ इस USOC और UNDP जैसे विभागों के साथ सहयोग किया है।