20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मध्यप्रदेश में SC-ST एक्ट का जबरदस्त विरोध, CM के विरोध में 4 किमी. NH जाम, भाजपा में हड़कंप

सतना में एट्रोसिटी एक्ट का जबरदस्त विरोध

2 min read
Google source verification
sc st act 2018 in hindi pdf download

sc st act 2018 in hindi pdf download

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एससी-एसटी एक्ट का जबरदस्त विरोध दिख रहा है। पिछड़ा महाकुंभ में शामिल होने सतना आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरोध में सर्व समाज ने ४ किमी. नेशलन हाइवे जाम कर दिया है। बीटीआई के सामने रीवा रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में छीना झपटी हो रही है। कई बार संघर्ष की स्थितियां भी बनी है। कारण सीधी व रतलाम में वाहन पर पथराव के बाद सतना पुलिस हिटलर शाही दिखाते हुए। सीएम के विरोध से पहले ही सैकड़ों नेताओं को नजरबंद किया गया है।

कई लोगों को गिरफ्तार कर थाने में बैठाया है। इस घटना के बाद सर्व समाज में चौतरफा विरोध है। पूरे जिले का सर्व समाज लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ है। पुलिस-प्रशासन सरकार के इसारे पर लोगों के विरोध को कुचल रही है। स्थितियां नियंत्रण के बाहर है। सर्व समाज विरोध स्वरूप हवाई पट्टी की ओर बड़ रहा है। पुलिस बेरिकेट्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास कर रही है। फिर भी यहां-वहां से बचकर प्रदर्शनकारी आगे की ओर बड़ रहे है।

आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के घरों में पुलिस की दबिश
आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों के यहां पुलिस दबिश दे चुकी है तो एक दर्जन से ज्यादा लोगों को उनके घरों और कार्यस्थलों से उठा कर थाने में बैठा लिया गया है। सीएम कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो इसलिए यह प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किए जाने की बात पुलिस कर रही है। उधर सर्व समाज संघर्ष समिति के अरुण द्विवेदीदी नेता मोहनिया, शारदा शुक्ला, भैया सिंह, संजय सिंह को हिरासत में लिए जाने की जानकारी सामने आई है। मामले में समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भयभीत मुख्यमंत्री की पुलिस निर्दोष लोगों को अंग्रेज जमाने की तरह उठा रही है। लेकिन इसके बाद भी 11 बजे बीटीआइ ग्राउंड में लोग जुटेंगे। एट्रोसिटी एक्ट का विरोध अंतिम स्तर तक जारी रहेगा और विरोध से सीएम को अवगत कराया जाएगा। पुलिस ने विरोध का रुख भांप कर कई कांग्रेसी नेताओं और कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों के यहां भी दबिश दी। लेकिन अंदेशा होने के कारण ज्यादातर लोग भूमिगत हो गए हैं। इसे लेकर पुलिस की पेशानी में बल हैं कि कहीं इनके द्वारा सीएम कार्यक्रम में कोई व्यवधान न पैदा कर दिया जाए।