
school timing change due to cold wave in satna (फोटो- सोशल मीडिया)
School Timing Change: तापमान में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए सतना कलेक्टर ने नर्सरी से 8वीं तक के सभी विद्यालयों का समय बदल दिया है। सोमवार से इन विद्यालयों का संचालन 9 बजे के पहले नहीं हो सकेगा। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है शीत ऋतु में छोटे स्कूली बच्चों पर हो रहे विपरित असर से जुड़ी खबर को पत्रिका ने शुकवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस (satna collector Dr. Satish Kumar S) ने जिले में शीतऋतु के प्रभाव से तापमान में गिरावट होने के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक समस्त विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए प्रात: 9 बजे किया है।
यह आदेश जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई तथा अन्य मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पर लागू किया गया है। जारी आदेश में कहा है कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अपने निधर्धारित समय पर संचालित रहेंगी। यह आदेश 17 नवंबर सोमवार से प्रभावशील होगा।
कलेक्टर द्वारा विद्यालयों का समय बदले जाने के बाद प्रथम पाली में सुबह 7 बजे से स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। अभिभावक आशीष तिवारी ने कहा कि अब बच्चों को सुबह परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी देखने में आ रहा था कि विद्यालय की क्लास में बच्चों की हालत खराब रहती थी।
इधर जिले के तापमान में कोई उल्लेखनीय सुधार देखने को नहीं मिल रहा है। अभी भी तापमापी का पारा सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे चल रहा है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम कार्यालय के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। ( cold wave)
Published on:
15 Nov 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
