सोलह शृंगार कर सुहागिनों ने पति की लंबी आयु की मंगलकामना, देखें हरियाली तीजोत्सव की शानदार फोटो
सतना. शहर में धूमधाम से हरियाली तीजोत्सव मनाया गया। सुहागिनों ने सोलह शृंगार कर भगवान शंकर और मां गौरी की पूजा कर पतियों की लंबी आयु की कामना की।जगह जगह आयोजन हुए। रात्रिभर जागरण किया।सभी एक जगह एकत्रित होकर भजन कीर्तन में मग्न रहीं। वही कई जगहों पर महिला मंडलों द्वारा भी इसे खूबसूरत ढंग से मनाया गया।