19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीर्ण-शीर्ण पंचायत भवन देख सचिव पर नाराजगी, थमाया नोटिस

जिपं सीईओ ने ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य देखे, तालाबों का किया मुआयना

2 min read
Google source verification
Seeing the dilapidated panchayat building, resentment on the secretary

Seeing the dilapidated panchayat building, resentment on the secretary

सतना. जिपं सीईओ ऋजु बाफना ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा कर यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की। ग्राम पंचायत सकरिया में पंचायत भवन काफी जीर्ण शीर्ण होने पर नया पंचायत भवन न बनाने पर सचिव से कारण पूछा गया। सही जवाब न मिलने और ग्रामीणों से अन्य शिकायतें मिलने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गई। मध्याह्न भोजन कक्ष में लकड़ी से खाना बनता देख नाराजगी जताई और खराब गैस चूल्हा तत्काल बदल कर नया चूल्हा लाने के निर्देश दिए। इसके बाद अन्य पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो आसन्न गर्मी के मौसम को देखते हुए जल संरचनाओं की स्थिति भी देखी।
तालाब के किनारे पौधरोपण पर सहमति
जनपद सोहावल की ग्राम पंचायत बिरहुली में जिपं सीईओ ने 40 एकड़ में निर्मित तालाब का जायजा लिया। तालाब के एक छोर के किनारे मेड़ पर बड़े-बडे वृक्ष मिले तो दो तरह सीढिय़ां बनी मिलीं। स्थानीय आशुतोष मिश्रा ने सुझाव दिया कि मेड़ के चारों और कुछ पौधे लगाए जा सकते हैं। इस पर जिपं सीईओ ने निर्देशित किया कि ऐसे पौधे लगाएं जाएं, जिससे आसपास का जलस्तर ठीक रहे और शुद्ध वातावरण निर्मित हो।

सकरिया में सचिव पर भड़कीं

ग्राम पंचायत सकरिया में जब वे पंचायत भवन पहुंचीं तो पाया कि यह काफी जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है। पुराने पंचायत भवन की जगह नया पंचायत भवन न बनाने के सवाल पर सचिव सोनू वर्मा गोल मोल जवाब देने लगीं। लोगों ने भी इनके नियमित पंचायत नहीं आने की शिकायत की। जिस पर सचिव को शो-कॉज जारी करते हुए काम प्रारंभ करने के निर्देश दिए और कहा कि हर १५ दिन में प्रगति की फोटो के साथ जिला पंचायत की पेशी में उपस्थिति हों। यहां की प्राथमिक शाला के शौचालय की खराब स्थिति को देखते हुए मरम्मत के निर्देश दिए। मध्यान्ह भोजन की स्थिति देखने रसोई में गईं तो पाया कि खाना लकड़ी में बन रहा है। इस पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि गैस चूल्हा और सिलेण्डर के बाद भी ऐसा क्यों हो रहा है। जिस पर बताया गया कि गैस चूल्हा खराब हो गया है। इस पर तत्काल गैस चूल्हा नया लाने और सिलेण्डर भराने के निर्देश विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया। विद्यालय में खाना बनाने वाले शिव पार्वती स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
गौशाला निर्माण पर जताया संतोष
कोठी के नजदीक ग्राम पंचायत पोड़ी में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य देख रहे उपयंत्री संजय पाण्डेय से काम की जानकारी ली। यहां का काम संतोषजनक पाया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत उदयसागर के खटोला ग्राम पहुंची। यहां मुख्यमंत्री हाट बाजार का जायजा लिया। यहां आदिवासियों द्वारा दुकान और चक्की संचालक देख खुशी जताई। खटोला में निर्माणाधीन गौशाला का काम देखा। यहां मजदूरों ने भुगतान की समस्या बताई। जिस पर जनपद सीईओ टीबी सिंह को निर्माण कार्यों का भुगतान कराने के निर्देश दिए। यहां नाले पर बन रहे चेक डैम का काम देखा। निर्मित डक पौण्ड में जल भराव का जायजा लिया।