
Seven Accused arrested for planning robbery stolen goods captured
सिंगरौली। नवानगर थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पीछे रविवार की रात डकैती की योजना बना रहे सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक नग लोहे की तलवार, तीन नग लोहे की राड, दो नग लोहे का खंता, दो टार्च, लायलोन की रस्सी, शराब, नमकीन के पैकेट व एक काले रंग की बिना नंबर बाइक जब्त हुई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत जैन के निर्देशन में नवानगर टीआई यूपी सिंह की टीम ने की है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नवानगर स्थित गैस गोदाम के पास जंगल में डकैती की योजना बना रहे थे। अपराधियों में छोटू उर्फ जितेन्द्र (22) पिता जयनाथ साहू निवासी घोरौली खुर्द, विक्रम (19) पिता नर्मदा प्रसाद साकेत निवासी कचनी, सुनील कुमार खैरवार (22) पिता शिवमंगल खैरवार निवासी भरूहा, राम कन्हई उर्फ कैरा (20) पिता अमरजीत बसोर निवासी दसौती, बाल कृष्ण बसोर उर्फ बड़का (24)पिता दाधीलाल बसोर निवासी भरूहा, अविनाश उर्फ बोधला (22) पिता लालता बसोर निवासी भरूहा, अम्बे्रश विश्वकर्मा (20) पिता गुलाब प्रसाद विश्वकर्मा निवासी दसौती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एक लाख 20 हजार लूट को आरोपियों ने कबूला
पुलिस की पूछताछ में सीधी जिले के गल्ल मंडी में व्यापारी से पिस्टल अड़ाकर 1 लाख 20 हजार रुपए की हुई लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है। वहीं पिछले दिनों नवानगर थाना क्षेत्र के दसौती में हुई चोरी की वारदातों को कबूल किया है। चोरी गए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। आरोपियों से पूछताछ में कई लूट एवं नकाबजनी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है। सात बदमाशों के पकड़े जाने से अन्य शातिर बदमाश सहमे हुए हैं।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश
नवानगर पुलिस को रविवार की रात मुखबिर ने गैस गोदाम के पीछे डकैती की योजना बनाते शातिर अपराधियों की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल गैस गोदाम के पीछे तरफ से नर्सरी की घेराबंदी कर दबिश दी। जहां अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत गिरोह भागने का प्रयास किया। मगर, भागने में असफल रहे। इस कार्रवाई में सउनि संपत्ति कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक पप्पू सिंह, सुनील दुबे, उमेश अग्रिहोत्री, जीवेन्द्र मिश्रा, जगदीश प्रजापति, फूल सिंह, कुलदीप शर्मा, अनूप सिंह, राकेश विश्वकर्मा, कुंज बिहारी सिंह, बृजेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Published on:
21 May 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
