25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन के लिए खास होता है शादी के दिन का लहंगा, यहां जानिए किन लहंगों में क्या मिलता है लुक

सिल्क नेट लेहेंगा फॉर ब्राइड एलीगेंट लुक, समर वेडिंग कंफर्ट के लिए लाइट वेट फैब्रिक की डिमांड

3 min read
Google source verification
seven tips to take care of while buying marriage dress

seven tips to take care of while buying marriage dress

सतना। शहर में शादियों का सिलसिला जारी है। एेसे में कोई भी ब्राइड अपनी शादी की शॉपिंग में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। क्योंकि हर दुल्हन के लिए सबसे खास होता है शादी के दिन पहनने वाला लहंगा। इसलिए हर दुल्हन ऐसा लहंगा चाहती है जो उसे खास बना दे। चाहे इसके लिए उसे कितना भी खर्च क्यों न करना पड़े।

गर्मियों में ब्राइड्स की पसंद को देखते हुए लहंगे की फैब्रिक कलर और डिजाइन में भी काफी इनोवेशन और एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। ताकि लहंगों को डिफ रेंट और एलीगेंट लुक दिया जा सके। समर फैब्रिक की बात करें तो इस समय सिल्क और नेट की काफी डिमांड है। लाइटवेट होने की वजह से काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

ध्यान रखने वाली 7 बातें

1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चूज करें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आपको खूबसूरतलग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे।

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी। वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें। आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा।

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे।

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें।

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें। अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा।हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

पेस्टल कलर्स की डिमांड
समर में लाल-मेहरून जैसे रंगों की जगह हल्के कलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। डिजाइनर के अनुसार सिटी ब्राइट्स एकदम सोबर कलर पसंद कर रही हैं। अनुष्का शर्मा की शादी के लहंगे के रंग को देखते हुए ब्राइट के बीच पर पेस्टल पिंक और ब्राइट पिंक कलर की डिमांड है। इसके अलावा बॉटल ग्रीन या पिस्ता कलर भी फैशन में है।

एल्बो स्लीव्स आ रहा पसंद
पहले जहां चोली में छोटी स्लीव्स की डिमांड की जाती थी अब उसकी जगह कोहनी तक की एल्बो स्लीव्स ज्यादातर ब्राइड पसंद कर रही हैं। क्योंकि इन स्लीव्स में कोल्ड शोल्डर काफी अच्छा लुक देता है। आज का चलन भी है एल्बो स्लीव का।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

डबल दुपट्टा बढ़ा दे शान
अब एक की जगह दो दुपट्टे का भी प्रचलन है। एक सोल्डर पर और दूसरा सिर पर। हैवी काम की जगह दुपट्टे में सिर्फ बॉर्डर पर ही काम चल रहा है। ताकि दुपट्टे को गर्मी के मौसम में आसानी से कैरी किया जा सके। डिजाइनर के अनुसार आज फैशन इतना जल्दी बदल रहा है कि थोड़े ही समय में कोई भी स्टाइल आउटडेटेड हो जाती है, ऐसे में हमेशा ही नए डिजाइन पर काम करना होता है।

लाइट फ्रैबिक लहंगे
लेटेस्ट फैशन की बात करें तो इस समय लाइट फैब्रिक लहंगे पर फु ल हैंड मेड काम पसंद किया जा रहा है। इसमें जरदोजी के साथ रेशम का काम और कट दाना काफी इन है। हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार किया गया लहंगा जिसे करिश्मा कपूर ने सिंगापुर में फैशन शो में पहना था उसकी भी डिमांड बहुत बढ़ गई है। लहंगे पर एंब्रॉयडरी का काम खूब पसंद किया जा रहा है।