
उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य समिति को तकनीकी सहयोग एवं बाजार उपलब्धता हेतु किया गया अनुबंध-भरतपुर हथकरघा को नई पहचान दिलाने की गई पहल
सीधी। जिले के विकासखंड रामपुर नैकिन अंतर्गत भरतपुर में हथकरघा समिति द्वारा तैयार किये गए उत्पाद अब देश भर में विक्रय किये जाएंगे। हथकरघा एवं दस्तकारी सहकारी समिति मर्यादित भरतपुर एवं उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य समिति को तकनीकी सहयोग एवं बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अनुबंध निष्पादित किया गया है। उक्त संस्थाओं के मध्य अनुबंध निष्पादन कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक चुरहट शरदेंदु तिवारी एवं कलेक्टर साकेत मालवीय की उपस्थिति में किया गया।
भरतपुर हथकरघा समिति के बने उत्पाद एमओयू द्वारा अब देश के कोने-कोने में बिकेंगे। इसके अंतर्गत एक सौ बुनकरों को नई तकनीकी दक्षता प्रदान की जाएगी, क्वालिटी यार्न उपार्जित किया जाएगा। हथकरघा को ई-कॉमर्स प्लेटफ ार्म से जोडक़र बिक्री के लिए देश की बड़ी कंपनियों से अनुबंध किया जाएगा। हथकरघा की यूएसपी बैंबू यार्न को बनाया जाएगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, डीपीएम एनआरएलएम पुष्पेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त मिशन टीम तथा स्व-सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे। इस अनुबंध को सफ ल बनाने में महात्मा गांधी नेशनल फैलो लविना गारोलिया और युवा सलाहकार मयूर शर्मा का विशेष योगदान रहा।
------------
बांस के कपड़ा बनाने पर किया जाएगा फोकस-
भरतपुर हतकरघा समिति वर्ष 2005 से कार्य कर रही है। समिति द्वारा कुर्ता पायजामा, चद्दर, दरी आदि का निर्माण किया जा रहा था, जिससे ज्यादा मुनाफा नहीं हो रहा था वहीं बाजार की भी समस्या रहती थी। अब उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य एग्रीमेंट होने से तकनीकी सहयोग और बााजर की उपलब्धता पर कार्य किया जाएगा। विशेष तौर पर कॉटन यान पर कार्य कर रही समिति को बंबू यान पर कार्य करने के लिए फोकस किया जाएगा, यानि बांस के कपड़े तैयार किये जाएंगे, जिसकी विदेशों में भी मांग रहती है, बंबू यान में कार्य करने पर समिति का मुनाफा उतनी ही मेहनत पर दोगुना हो जाएगा। कंपनी द्वारा इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
-----------
समिति में 166 सदस्य कर रहे कार्य-
बताया गया की समिति में 166 सदस्य कार्य कर रहे हैं, कोविड के बाद बाजार की मंदी से इनका कारोबार प्रभावित रहा। जिससे समिति के सदस्यों की आय प्रभावित हो गई थी। जिसके मद्देनजर क्षेत्रीय विधायक शरदेंदु तिवारी के प्रयास से जिला प्रशासन द्वारा उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य एग्रीमेंट कराया गया है। कंपनी द्वारा आगामी दस माह की कार्य योजना तैयार की जा रही है।
-------------
कॉटन यान में भी बाजार की मांग के अनुरूप करेंगे कार्य-
समिति के सदस्यों द्वारा अभी कुर्ता पायजामा, चद्दर, जॉकिट आदि के निर्माण पर ही फोकस किया जा रहा था। अब कंपनी से एग्रीमेंट होने के बाद बाजार की मांग के अनुरूप वस्त्र निर्माण पर फोकस किया जाएगा, जिसमें महिलाओं की साड़ी सहित अन्य कपड़े व बच्चों के कपड़ो के निर्माण के साथ ही डिजाइन आदि पर कार्य किया जाएगा ताकि मांग बढ़े। कंपनी कपड़ों की ब्रांडिंग पर भी फोकस करेगी, जिससे समिति के सदस्यों की आय में बढ़ोत्तरी होगी।
--------------
नया बाजार मिलने से होगा लाभ-
भरतपुर हथकरघा समिति के सदस्य कोविड संक्रमण काल से मंदी के दौर में थे, इनके आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल के मध्य एग्रीमेंट कराया गया है, कंपनी बंबू यान पर फोकस करने के साथ ही कपड़ो की नई तकनीकि व गुणवत्ता पर फोकस करते हुए कार्य करेगी, इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
पुष्पेंद्र सिंह, डीपीएम मप्र डे ग्रामीण आजीविका परियोजना सीधी
000000000000000000000000
Published on:
30 Dec 2022 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
