
sidhi: Electric pump and mill were running without connection
सीधी। जिले के ग्रामीण अंचलों में विद्युत चोरी का खेल निर्वाध गति से जारी है। विद्युत कंपनी के अधिकारियों एवं उडऩदस्ता दल द्वारा लगातार गांवों में दविश देकर विद्युत चोरी पकड़ी जा रही है, और प्रकरण तैयार किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में विद्युत वितरण केंद्र बहरी अंतर्गत विभिन्न गांवों में विद्युत की चोरी कर मोटर पंप चलाए जाने तथा चक्की चलाए जाने की सूचना प्राप्त होने पर कार्यपालन अभियंता मृगेद्र ङ्क्षसह तथा सहायक अभियंता सचिन चंद्रा द्वारा बहरी वितरण केंद्र के कनिष्ठ अभियंता को चिन्हित गांवों में दविश देकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अधिकारियों के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता द्वाराग्राम सिहौलिया, दुअरा, जेठुला में चल रहे अवैध कनेक्शन की सघन जांच की गई। जांच के दौरान गांव में हडक़ंप मच गया। विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान आठ लोगों को विद्युत चोरी करते पाया गया, जो मोटर पंप एवं चक्की चला रहे थे, जिनकी मोटर पंप एवं चक्की जब्त करते हुए विद्युत चोरी का प्रकरण तैयार किया गया है।
-----------
ये ग्रामीण मिले विद्युत चोरी करते-
जांच के दौरान प्रेमवती पति राजेंद्र गुप्ता घरेलू प्रकाश डायरेक्ट उपयोग करते पाए गए, इनके यहां अनुज गुप्ता के नाम से विद्युत कनेक्शन था, जिस पर पूर्व का 1 लाख 46 हजार 614 रुपये बकाया है। वहीं यज्ञराज पिता लक्ष्मीकांत द्विवेदी सिहौलिया के यहां विद्युत पंप व घर में विद्युत का उपयोग अवैध पाया गया। सतेंद्र पिता केशव प्रसाद द्विवेदी निवासी सिहौलिया के यहां 2 एचपी का पंप अवैध रूप से चलता पाया गया। ठाकुर प्रसाद पिता श्यामदत्त द्विवेदी निवासी सिहौलिया के यहां भी 2 एचपी का विद्युत पंप अवैध रूप से चलता पाया गया। श्यामाचरण पिता राजबहोर द्विवेदी सिहौलिया के यहां 2 एचपी का पंप एवं रामसेवक पिता लाले यादव निवासी जेठुला के यहां चक्की व 2 एचपी का विद्युत पंप अवैध कनेक्शन से चलता पाया गया। कमला पिता राजमणि यादव निवासी जेठुला के यहां 1 एचपी का विद्युत पंप तथा रामसागर पिता प्रेमलाल यादव निवासी जेठुला के यहां 2 एचपी का पंप अवैध कनेक्शन से चलता पाया गया। टीम द्वारा सभी के यहां से अवैध कनेक्शन का विद्युत तार व मोटर पंप के साथ ही चक्की जब्त कर ली गई है।
0000000000000
Published on:
17 Dec 2022 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
